Madhya Pradesh Latest News

प्रिंसिपल के केबिन में बार-बार जाती थी महिला टीचर, पूरे स्कूल ने देखा घुटनों पर बैठा, अब खुला राज

By,वामन पोटे

प्रिंसिपल के केबिन में बार-बार जाती थी महिला टीचर, पूरे स्कूल ने देखा घुटनों पर बैठा, अब खुला राज
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल की महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसे प्रिंसिपल बार-बार बहाने से अपने केबिन में बुलाता था.
इतना ही नहीं महिला ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान है और स्कूल अब शहर में चर्चा का विषय बन चुका है. पीड़ित टीचर ने बताया कि शिक्षक की हरकतों के बारे में जब शिकायत की तो उसने स्कूल में सबके सामने मुझे घुटनों पर बैठाला और माफी मांगने की बात कही. हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं उसका नाम क्राइस्ट चर्च है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

दरअसल, क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला शिक्षक ने यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. आरोपी प्रिंसिपल का नाम क्षितिज जैकब है, जिसके खिलाफ महिला शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत की है. शिकायत में शिक्षिका ने बताया गया है कि प्रिंसिपल बहाने से बार-बार उसे बिना काम के केबिन में बुलाता है. जब मैं जाती हूं तो वह मेरे कपड़ों और खूबसूरती की तारीफ कर अश्लील कमेंट करता है. इसके अलावा कई बार स्कूल का प्रिंसिपल जरूरी काम बताकर मुझे अपने साथ कार में घुमाने ले गया और रास्ते में छेड़छाड़ करता है.

इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रिंसिपल क्षितिज जैकब ने डुमना रोड पर कार में ले जाकर उसे जबरन शराब पिलाई और सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया. जब उसने स्कूल मैनेजमेंट से इस हरकत की शिकायत की तो प्रिंसिपल ने सबके सामने उसे घुटने टेककर माफी मांगने की सजा दी. प्रिंसिपल द्वारा महिला शिक्षक को प्रताड़ित करने का यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा था, लेकिन नौकरी की मजबूरी ने शिक्षिका को शिकायत करने से रोक रखा था.

लेकिन जब प्रिंसिपल ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी तो शिक्षिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक महिला शिक्षिका की शिकायत के आधार पर खमरिया थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही प्रिंसिपल की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. बहरहाल इस घटना के बाद से प्रिंसिपल लगातार छुट्टी पर चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.