Madhya Pradesh Latest News

नर्मदा के तट पर निवेश और नवाचार का होगा संगम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

By,वामन पोटे

नर्मदा के तट पर निवेश और नवाचार का होगा संगम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

—–

6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

—-

बैतूल  6 दिसंबर2024

       मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य को औद्योगिक विकास और रोजगार के केंद्र में परिवर्तित करने के लिए अपने अभिनव प्रयासों को जारी रखते हुए7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैंजिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि75 प्रमुख निवेशकऔर कनाडावियतनामनीदरलैंडमेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीतिनिवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

     मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। इस आरआईसी में निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किये जायेंगे। निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगीजिसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावाराउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा। निर्यात कैसे शुरू करें‘ और पर्यटन में निवेश संभावनाएं‘ जैसे विषयों पर सेक्टोरल-सत्र भी होंगे।

कार्यक्रम की थीम: नए क्षितिजनई संभावनाएँ

       नर्मदापुरमजो अपनी धार्मिकप्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता हैअब एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। नए क्षितिजनई संभावनाएं‘ थीम के अंतर्गत इस कार्यक्रम में कृषिडेयरीखाद्य प्रसंस्करणनवकरणीय ऊर्जापर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

प्रदर्शनी

       कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें 75 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं जिनमें एमएसएमईपर्यटनहस्तशिल्प विकास निगमऔर बैंकिंग संस्थानों के साथ-साथ ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त स्टॉल न केवल जानकारी प्रदान करेंगे बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उद्योग और रोजगार के लिए नई राह

       उद्योग वर्ष 2025‘ अंतर्गत आयोजित इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उज्जैनजबलपुरग्वालियरसागर और रीवा में आयोजित सफल कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्मदापुरम का यह आयोजन क्षेत्रीय संभावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के साथ-साथ निवेशकों और सरकार के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। बैतूल के एनआईसी कक्ष में आयोजित वर्चुअल बैठक में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रेकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित उद्योगपति उपस्थित थे।

 

 

होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई

भूमिका अमूल्य: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

—-

बैतूल होमगार्ड ने मनाया 78वां होमगार्ड स्थापना दिवस

—-

बैतूल  6 दिसंबर2024

       78वा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को होमगार्ड लाइन सोनाघाटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि आपके योगदान के कारण ही देश और समाज सुरक्षित हैं। आपके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभाग के अधिकारीकर्मचारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान अधिकारीकर्मचारी एवं स्वयंसेवकों के मेधावी बालक और बालिकाओं को विभाग द्वारा प्रदान प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए गए।

प्लाटून कमाण्डर ने दी सलामी

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड कमांडर श्रीमती सुनीता पंद्रे प्लाटून कमाण्डर द्वारा सलामी दी गई। सलामी पश्चात परेड कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट दी जाकर मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया। इसके बाद परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड में 3 प्लाटून लगाए गए। परेड कमांडर प्लाटून कमाण्डर श्रीमती सुनीता पंद्रेटूआईसीएएसआई श्री बीरनसिह कुशरामप्रथम प्लाटून के कमाण्डर श्री अवधेश वर्मा हवलदार स्टोरमैनद्वितीय प्लाटून के कमांडर सै.क्र.131 नायक जयपाल सिंह एवं तृतीय प्लाटून के कमांडर से.क.167 नायक दिलीप थे। होमगार्ड के मधुर बैंड की धुन पर परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। बैंड का नेतृत्व सैनिक 72 संतोष द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्रीगृहमंत्री के संदेश का किया वचन

       कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड बैतूल द्वारा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपतिप्रधान मंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया गया। जिसमें सभी महानुभावहोमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवियों के द्वारा स्वयं सेवा से परिपूर्ण होकर निष्काम भाव से देश के आंतरिक सुरक्षा एवं आपदा के दौरान सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि ने होमगार्ड के द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर कानून व्यवस्था बनानेकिसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में सक्षमता से कर्तव्यों को पूरा करने की सराहना की और होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियोंकर्मचारियोंस्वयंसेवियों को 78 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री इन्दल उपनारे द्वारा की गई। कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारियाउप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशीरक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोलेविभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारीस्वयंसेवकसिविल डिफेन्स वालंटियरस्कूली विद्यार्थी सहित नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अपने पासवर्डपिनपैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को न बताने

विद्यार्थियों को किया जागरूक

—-

बैतूल  6 दिसंबर2024

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर 2024 से जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया हैजो आगामी 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के तहत शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल खेड़ी सांवलीगढ़ में आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बैतूल श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा अभियान अंतर्गत परियोजना स्तर पर परियोजना प्रभात पट्टनभैंसदेहीआमलाभीमपुरबैतूल शहरी अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र चिखलीमाल सेमरिया खुर्द में भी जागरूकता कार्यक्रम किया गयाजिसमें महिलाओं के आपातकालीन स्थिति होने पर शासन द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर के विषय में बताया गया।

विद्यार्थियों को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

       अभियान के तहत शिक्षा विभाग के समन्वय से परियोजना स्तर पर सी.एम. राइस स्कूल चिल्कापुर भैंसदेहीशासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभूढानामाध्यमिक शाला लालावाडी तथा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला विनोबा वार्ड बैतूलहाई स्कूल हाई स्कूल दुधावानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबर 181,1098,112 की जानकारी दी गई।  इस दौरान विद्यार्थियों को बताया कि साइबर सुरक्षा कंप्यूटरसर्वरमोबाइल डिवाइसइलेक्ट्रॉनिक सिस्टमनेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने का अभ्यास है। अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें, अपने पासवर्डपिनपैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करें और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोनकंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोरऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से। इस अवसर पर आंगनबाड़ी स्तर पर जन प्रतिनिधिआंगनवाडी कार्यकर्ताग्रामीण जन,शिक्षक गण एवं विभागीय पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

 

 

सीएमएचओ कार्यालय में लगाई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पेटी

—-

बैतूल  6 दिसंबर2024

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बैतूल में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पेटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पेटी की व्यवस्था कर पालन प्रतिवेदन फोटो सहित भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.