विभागीय योजनाओं में 15 जनवरी तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
By,वामन पोटे
विभागीय योजनाओं में 15 जनवरी तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल
करें: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
—–
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कराएं
—–
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली की जाए
—–
मिशन मोड में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए
—-
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
—–
बैतूल 16 दिसंबर, 2024
समस्त विभाग अपनी हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों में 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। सभी राजस्व अधिकारी और नगरीय निकाय भी राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की समीक्षा कर नामांतरण, बंटवारा , सीमांकन के प्राप्त आवेदनों का पूर्व की तरह ही समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेगुलर आयुष्मान कार्ड और 70 प्लस आयु के आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी जनपद और निकायवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि मिशन मोड में पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तहसीलदार घोड़ाडोंगरी और बीएमओ प्रभातपट्टन को अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित हो रहे जन कल्याण शिविरों के आयोजन की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कराएं। उन्होंने मत्स्य विभाग को केसीसी के शेष प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने “स्वनिधि से समृद्धि” अभियान के तहत बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों को प्रेषित समस्त प्रकरणों को यथाशीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराएं। उन्होंने पीओ डूडा को प्रकरणों के निराकरण की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडोवर करने के निर्देश जल निगम को दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते।
उन्होंने जिले में शीत लहर के दृष्टिगत सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने निकाय क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर सतत अलाव जलाने और उनकी जानकारी जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालयीन व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
—–
बैतूल 16 दिसंबर, 2024
शीतलहर से होने वाले दुष्प्रभावों और उससे बचाव के लिए आयुक्त स्वास्थ्य श्री तरुण राठी ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिसम्बर और जनवरी माह में शीतलहर के दौरान सर्द हवाओं से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव के दृष्टिगत सावधानियों और तैयारियों के वृहद निर्देश आदेश में शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “नेशनल गाइडलाइंस फॉर प्रिपरेशन ऑफ एक्शन प्लान- प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कोल्ड वेव एंड फ्रॉस्ट” जारी की गई है। जिससे शीतलहर से बचाव और प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इन दिशा-निर्देशों के तहत सभी संबंधित विभागों और अस्पतालों को सतर्क रहने और समय पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पतालों में शीतलहर से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जिला और विकासखंड स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त स्वास्थ्य ने दिये हैं। साथ ही शीतघात और हाइपोथर्मिया से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं की त्वरित पहचान और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सभी अस्पतालों में करने के लिये कहा गया है।
सुरक्षात्मक उपाय एवं सावधानियां
स्थानीय स्तर पर संचार माध्यमों से मौसम संबंधी पूर्वानुमानों के प्रति जागरूक रहने की नागरिकों को सलाह दी गयी है। मौसम के पूर्वानुमानों का पालन करें। शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और घर के अंदर ही रहें। ठंड में लंबे समय तक बाहर न रहें। ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनकर सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढककर रखें। विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें। आस-पड़ोस में रहने वाले वृद्धजनों और बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नाक बहना, नाक बंद होना, फ्लू और नाक से खून आने जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
बंद कमरों में अंगीठी/कोयले का उपयोग न करें
कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का खतरा बंद कमरों में अंगीठी या फायर पॉट का उपयोग करने से होता है, जिससे जान का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बंद कमरों में अंगीठी फायर पॉट का प्रयोग न करें। फ्रॉस्टबाइट के दौरान त्वचा सफेद या फीकी पड़ सकती है। कपकपी, मांसपेशियों में अकड़न, बोलने में कठिनाई, अधिक नींद आना, सांस लेने में कठिनाई और बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हाइपोथर्मिया से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म कपड़े पहनाएं और उसे गर्म स्थान पर रखें। कंबल, तौलिया या चादर से शरीर को ढकें। गर्म पेय पदार्थ देकर शरीर के तापमान को बढ़ाएं। लक्षणों के बढ़ने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता लें। शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह शरीर के तापमान को घटाता है और रक्त धमनियों में संकुचन करता है। फ्रॉस्टबाइट प्रभावित अंगों को रगड़ने से बचें, इससे और अधिक नुकसान हो सकता है। बेहोश व्यक्ति को तरल पदार्थ न पिलाएं।
दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण, कैलिपर्स, कृत्रिम अंग
प्रदाय करने जिले की 5 जनपद पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
—–
बैतूल 16 दिसंबर, 2024
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार भारत की एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण, कैलिपर्स, कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए जिले की 5 जनपद पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण के उप संचालक ने बताया कि जनपद पंचायत एवं नगर पालिका मुलताई, जनपद पंचायत एवं नगर परिषद आठनेर के लिए 23 दिसंबर 2024 को जनपद पंचायत प्रभात पट्टन में शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत भीमपुर एवं न. पंचा चिचोली के लिए 24 दिसंबर को जनपद पंचायत चिचोली में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 26 दिसंबर 2024 को शाहपुर जनपद पंचायत में तथा न.पंचा तथा नगर पालिका सारनी के लिए 27 दिसंबर को जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जन.पंचा एवं न.पंचा.भैंसदेही, जन.पंचा एवं नपा.आमला तथा न.पंचा.बैतूल बाजार के लिए 28 दिसंबर 2024 को जनपद पंचायत बैतूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।
एडिप योजना में आवश्यक दस्तावेज
एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन लाभार्थी को आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा यूडीआईडी 40 प्रतिशत या अधिक अन्य सहायक उपकरण के लिए 80 प्रतिशत या अधिक (मोट्राइज्ड ट्राइसिकल) के लिए अनिवार्य है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवश्यक दस्तावेज
भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठजनों को मूल्यांकन परीक्षण शिविर के समय बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। इसके अलावा ऐसे दिव्यांगजन जो विवाह करने के इच्छुक है, उन्हें दिव्यांगजन विवाह परिचय पुस्तिका तैयार करने के लिए दस्तावेज साथ में अनिवार्य रूप से लाना होगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया जाएगा।
“मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व” पर विशेष
इस वर्ष 2 लाख 31 हजार 465 मैट्रिक टन उर्वरक किसानों को किया वितरित
—-
जिले में 106580 हेक्टेयर क्षेत्र में स्प्रिंकलर पाइप लाइन ड्रिप से हो रही सिंचाई
—–
बैतूल 16 दिसंबर, 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कार्यकाल में प्रदेश को विकास की नई गति मिली है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि रबी वर्ष 2023-24 में 22467 क्विंटल, खरीफ वर्ष 2024 में 42 हजार 397 क्वि. एवं रबी वर्ष 2024 में 24505 क्वि. इस प्रकार एक वर्ष में कुल 89 हजार 369 क्वि. बीज किसानों को सहकारी संस्थाओं एवं निजी बीज विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। रबी वर्ष 2023-24 में 68 हजार 769 मे.टन, खरीफ वर्ष 2024 में 89 हजार 904 मे.टन एवं रबी वर्ष 2024 में 72 हजार 792 मे. टन इस प्रकार एक वर्ष में कुल 2 लाख 31 हजार 465 मे.टन उर्वरक किसानों को सहकारी संस्थाओं एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। माह दिसम्बर 2023 से माह दिसम्बर 2024 तक कुल 27075 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए है। जिले में खरीफ मौसम 2024 में कोदो कुटकी- 600 हेक्टेयर, ज्वार 1500 हे. कुल 2100 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेट फसलों की बुआई की गई है। मिलेट फसलों के लिए विशेष अभियान के तहत जिला स्तर पर 1 मई 2023 को जागरूकता रैली, 29 दिसम्बर 2023 को ईट राइट मेला, 5 एवं 06 फरवरी 2024 को मिलेट मेला, 6 मार्च 2024 को मिलेट सेमिनार एवं 21 जून 2024 को दशम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस सह श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया।
नरवाई जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने सुपर सीडर तकनीक से की जा रही बोवनी
उन्होंने बताया कि बैतूल जिले 3 लाख 94 हजार 754 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित है, जो निराफसलीय क्षेत्र से 76 प्रतिशत है। सिंचाई स्रोतों के जल का समुचित उपयोग के लिए जिले में 106580 हेक्टेयर क्षेत्र में स्प्रिंकलर पाइप लाइन ड्रिप से सिंचाई की जा रही है। इसके अलावा जिले में नरवाई को जलाने से रोकने के लिए 30 ग्रामों का चयन किया गया है, जिनमें 1 हजार एकड़ क्षेत्र में सुपर सीडर/हैप्पी सीडर के माध्यम से चने की सीधी बुवाई की जा रही है। वर्ष 2023–24 में बैतूल जिले में 8 निजी कस्टम हायरिंग केंद्र खोले गए, जिसमें कुल अनुदान 72 लाख रुपए की राशि कृषकों को प्रदान की गई। इस वित्तीय वर्ष में 25 कस्टम हायरिंग खोलने का लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है।
योजनाओं से हितग्राहियों को किया लाभान्वित
बीज ग्राम योजना में दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक कुल 11 हजार 850 कृषकों को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह गत एक वर्ष में तिलहन मिशन योजना में 1 हजार 939 किसानों, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना में 7 हजार 847 किसानों, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 763 कृषकों, बलराम तालाब योजना में 13 किसानों, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 1 हजार 476 किसानों, नलकूप खनन योजना में 25 किसानों तथा राज्य मिलेट मिशन योजना में 32 किसानों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम 2023 में 1 लाख 10 हजार 503 किसानों का बीमा कराया गया था, जिसमें से 5 हजार 657 किसानों को 60.0474 करोड़ बीमा दावा राशि प्राप्त हुई है। रबी मौसम 2023-24 में 77 हजार 953 किसानों एवं खरीफ मौसम 2024 में 99 हजार 460 किसानों का बीमा किया गया है।
ड्रोन प्रदर्शन एवं नैनो उर्वरकों का उपयोग
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बैतूल जिले में 17 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक कुल 108 पंचायतों में ड्रोन प्रदर्शन के माध्यम से फसलों पर कीट/रोग नियंत्रण के लिए दवाई का छिड़काव एवं नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। जिले में वर्ष 2023-24 में 41 हजार 444 बॉटल (500 ML प्रति बॉटल) नैनो यूरिया वितरित कराई गई है। इस वर्ष 2024-25 में यूरिया-20,680 बॉटल एवं डीएपी 12,380 बॉटल कुल 33060 बॉटल वितरित कराई गई है। इफको कंपनी द्वारा नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए 05 ड्रोन उपलब्ध कराये गये है। जिनका प्रदर्शन व फसल में छिड़काव का उपयोग सतत रूप से जारी है।
आगामी 5 साल में विभाग की प्रस्तावित कार्य योजना
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 5 सालों के लिए प्रस्तावित कार्य योजना बनाई गई है। जिनमें विकासखंड वार शिविर का आयोजन कर किसानों में एफपीओ एवं कस्टम हायरिंग सेंटर संबंधी प्रोत्साहन योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिले में एथेनॉल प्लांट की स्थापना हो गई है, जिसमें मक्का फसल का उपयोग किया जाएगा, जिससे किसानों को मक्का का उचित मूल्य प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना स्वीकृत की गई है, जिसके परिपेक्ष में मिलेट फसलों के क्षेत्र में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। वर्ष 2023–24 की तुलना में 11 प्रतिशत स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएंगे। वर्तमान समय में इफको कंपनी द्वारा 5 ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। आगामी वर्षों में लगभग 20 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे।