जेएच महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 23 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
By ,वामन पोटे
जेएच महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 23 दिसंबर को होगा
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
—–
बैतूल 18 दिसंबर, 2024
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 28वे राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 का जिला स्तरीय आयोजन 23 दिसंबर को शासकीय पीएम श्री जेएच महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर बुधवार को संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की।
राष्ट्रीय युवा उत्सव में वर्ष 2024-25 में समूह लोक नृत्य (संगतकार सहित प्रतिभागी सदस्य सं- 10), जिला स्तरीय आयोजन में समूह लोक गायन (संगतकार सहित प्रतिभागी सदस्य सं 10) निर्धारित है। समूह लोक गायन विधा की प्रतिस्पर्धा आयोजित नहीं की जाएगी। जिले से सर्वश्रेष्ठ समूह लोक गायन दल को चयनित कर संभाग स्तर पर भेजा जाएगा। इसके अलावा एकल प्रतियोगिता कहानी लेखन (प्रतिभागी सं.02), कविता लेखन (प्रतिभागी सं.02), पेंटिंग (प्रतिभागी सं.02) एवं भाषण (प्रतिभागी सं.02) प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि से किया जाएगा पुरस्कृत
जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, दलों को पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसमें विज्ञान मेला (एकल) प्रथम पुरस्कार- 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार-2 हजार, तृतीय पुरस्कार 1500, कहानी एवं पेंटिंग प्रथम पुरस्कार 2500, द्वितीय पुरस्कार-1500, तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपए, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2500, तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए दिया जाएगा। इसी प्रकार लोक नृत्य समूह में प्रथम पुरस्कार 7 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
प्रतिभागी को माय भारत पोर्टल यूथ मेन्यू से अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियां माय भारत पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागी की आयु 15-29 वर्ष (31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में) होनी चाहिए तथा निर्धारित पंजीयन फार्म भरकर आयोजन स्थल पर जमा करना होगा। प्रतिभागियों को My Bharat पोर्टल के यूथ मेन्यू से अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसमें मूलनिवासी, जन्म प्रमाण पत्र/10वी अंकसूची, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 2 फोटोग्राफ अनिवार्य है। प्रतिभागी स्वयं के व्यय पर आयोजन में सम्मिलित होंगे। किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा। युवाओं को पंजीयन संबंधी एवं युवा उत्सव के आयोजन संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र बैतूल के श्री धनंजय सिंह ठाकुर मो- 9713715942, जिला खेल और युवा कल्याण बैतूल के श्री रामनारायण शुक्ला मो- 9926420212 एवं शा.जे.एच. महाविद्यालय एनएसएस शाखा बैतूल डॉ. सुखदेव डोंगरे मो- 9425005333 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों में आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
—–
बैतूल 18 दिसंबर, 2024
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगाये गये स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 18 दिसम्बर 2024 को विकासखंड प्रभात पट्टन के बीहरगांव में श्रीमती अनुसुईया पति श्री साहबराव, सेहरा के सुभाष वार्ड बैतूल बाजार में श्रीमती सकुन पति श्री पन्नालाल पंवार 72 वर्ष एवं चिचोली के देवपुर कोटमी में 24 आयुष्मान कार्ड श्रीमती कसिया, श्रीमती सुगरती, श्रीमती कुल्लो, श्रीमती कमलो इवने, श्री प्रतीक, श्री सुम्मत, श्री गुल्लु, श्रीमती त्रिवेणी, श्रीमती मालती, श्रीमती ढूरोगा, श्रीमती शांता, श्रीमती राहोली, श्रीमती जुगिया, श्री मुकुन्द फागले, श्रीमती जयवंती, श्री गंगू, श्रीमती चेतीबाई, श्रीमती सुशीला, श्रीमती मेना, श्रीमती सुखिया, श्री साहबलाल, श्रीमती रामप्यारी, श्रीमती रख्यिा को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। साथ ही 7 सिकलसेल कार्ड, टीबी जांच 25 एवं 44 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। भीमपुर के चिल्लौर में 6 आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इसके अलावा आठनेर के अम्बाड़ा एवं बोथी, घोड़ाडोंगरी के पचामा, भीमपुर के कमोद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।