Madhya Pradesh Latest News

बिना रायल्टी गिट्टी परिवहन करते डंपर पकड़े तो तहसीलदार एवं राजस्व अमले से की दादागिरी और झूमाझटकी

By,वामन पोटे

बिना रायल्टी गिट्टी परिवहन करते डंपर पकड़े तो तहसीलदार एवं राजस्व अमले से की दादागिरी और झूमाझटकी

बैतूल के नगांव में डंपर मालिक ने जमकर किया तहसीलदार से विवाद,जेब से कागज निकालने का प्रयास किया

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खनिज माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर अधिकारियों के साथ अभद्रता, झूमाझटकी तक की जा रही है। ऐसी ही घटना बैतूल के ग्राम नयगांव में शुक्रवार को दोपहर में तब हुई जब बैतूल तहसीलदार एवं राजस्व अमले ने दो डंपरों को बिना रायल्टी के गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा। मौके पर डंपर मालिक एवं उसके साथी ने पहुंचकर तहसीलदार एवं अमले के साथ झूमाझटकी करते हुए पंचनामा एवं जब्ती के दस्तावेज छीनने का प्रयास किया गया। इस मामले की शिकायत तहसीलदार ने बैतूलबाजार थाना प्रभारी से करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बैतूल तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे जब वे राजस्व अमले के साथ ग्राम सावंगा में आयोजित जन अभियान शिविर में जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम पंचायत खड़ला के ग्राम नवेगांव में डंपर क्रमांक एमपी 48 -एच -1249 एवं एमएच27-एक्स 8609 गिट्टी परिवहन करते मिले। उन्हें रोककर चालक गोविन्द मरकाम निवासी बैतूल एवं मनोहर धुर्वे निवासी जूनावानी से खनिज परिवहन से संबंधित दस्तावेज पूछे। दोनों ने बताया कि रायल्टी उनके पास नहीं है। तहसीलदार एवं राजस्व अमले के द्वारा खनिज नियमों के तहत जप्ती पंचनामा कार्यवाही की जा रही थी।

इसी दौरान जीप क्रमांक एमपी 48 सी 8424 से अनिल पवार निवासी इटारसी रोड सदर बैतूल एवं उसका एक अन्य साथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दस्तावेज तैयार कर रहीं नयगांव हल्का पटवारी साधना श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक संतोष ठाकुर के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। तैयार किए जा रहे दस्तावेज को फाड़ने की कोशिश करते हुए धक्का मुक्की की गई । तहसीलदार के जेब से भी संबंधित दस्तावेज निकालकर फाड़ने की कोशिश की गई।काफी देर तक गाली गलौज कर अभद्रता करने के बाद दोनों ने डंपर चालकों को अपने साथ जीप में बिठाकर भाग गए। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उन्होंने दस्तावेज छीनने का प्रयास किया।

ग्राम पंचायत खड़ला की पटवारी साधना श्रीवास्तव ने बताया कि बिना रायल्टी के गिट्टी का परिवहन करते हुए दो डंपर पकड़े गए थे। जप्ती की कार्रवाई कर पंचनामा बनाने के दौरान डंपर मालिक अनिल पवार अपने साथी के साथ पहुंचे एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए धक्कामुक्की कर दस्तावेज छीनकर फाड़ने का प्रयास किया गया।

सूचना पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची एवं अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए पाए गए दो डंपरों को जब्त कर लिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपित जिस जीप से आए थे उसका भी पंजीयन पूर्व में ही खत्म हो चुका है। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है एवं पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।
मामले में बैतूल बाजार टीआई अंजना धुर्वे ने बताया-

तहसीलदार प्रदीप तिवारी का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर अनिल पवार और सचिन पवार के खिलाफ अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर की जा रही है।

एसडीएम बोले- वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे चर्चा
एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि उनके संज्ञान में देर शाम यह मामला आया है। इस बारे में वे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.