Madhya Pradesh Latest News

“प्रशासन गांव की ओर” के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

By,वामन पोटे

समन्वित प्रयासों से जिले के समग्र विकास के लिए आगे बड़े: विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे
—–
विकास के लक्ष्यों को निर्धारित टाइम लाइन में पूर्ण किया जाएं : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
—–
प्रशासन गांव की ओर” के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

—-

बैतूल 23 दिसंबर2024

       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर सतत अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हर जिले की तरह बैतूल जिले का भी विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। इस विजन डॉक्यूमेंट में जिले में शिक्षास्वास्थ्यरोजगारविकास हर आयामों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। साथ ही संपर्क विहिन क्षेत्रों में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और जनजातीय वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प भी निर्धारित हैं। सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयासों से इस विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप बेहतर कार्य कर जिले के समग्र विकास के लिए एक साथ आगे बढ़े। यह बात विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित सुशासन सप्ताह”प्रशासन गांव की ओर” अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला में कहीं। कार्यशाला में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैनउपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसराज धुर्वेअध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहें।

विधायक डॉ पंडाग्रे में कहा कि कोसमीमोही,चोरडोंगरी कढ़ाईइत्यादि जिले के औद्योगिक क्षेत्र को शीघ्र विकसित जाए ताकि यहां भूमि औद्योगिक इकाईयों के लिए आवंटित की जा सकें। जिससे जिले में औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो। उन्होंने जिले में सिंचाई सुविधा के विस्तार के  लिए टोपोग्राफी अनुरूप बैराजो के निर्माण करने और माइनिंग सेक्टर को भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करने के सुझाव दिए।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री धुर्वे ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा संबंधी अधोसंरचनाओं को सुदृढ़ किया जाए। जीर्ण शीर्ण स्कूल भवनों की मरम्मत शीघ्र की जाए। स्वीकृत नवीन स्कूल भवनों का गुणवत्ता पूर्ण रूप से निर्माण हो। बाउंड्री वॉल विहीन स्कूलों में बाउंड्री वॉल बनाई जाए। उन्होंने स्व सहायता समूह के माध्यम से गन्ने के पौधे और अन्य कृषि उत्पादों के तैयार किए जाने का सुझाव दिया।

अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती बारस्कर जिले में कृषि के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी सतत फील्ड में रहकर किसानों को निरंतर समसामयिक सलाह दें। उन्हें फसल चक्रउन्नत किस्म के बीजों का उपयोगनवीन तकनीकीजैविक कृषिमर्दा परिक्षण इत्यादि बिंदुओं पर समझाइश दी जाए। उन्होंने जिले में स्वच्छता के विभिन्न पैरामिट्रस पर भी कार्य करने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग जिले के हर क्षेत्र में विकास की हर संभावनाओं का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से समन्वय कर अच्छे से आकलन करें। विकास के लिए नवाचारों को अपनाएं। प्रस्तावित कार्य योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए और उनका सतत मॉनिटरिंग भी करें। विजन डॉक्यूमेंट के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने में सभी सक्रिय सहभागी बने।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने कार्यशाला में जिले की बेस्ट प्रैक्टिसेज जिसमें प्रमुख रूप से लखपति दीदी अभियान के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट के प्रमुख थीम जिसमें रोजगार सृजन और औद्योगिक विकासशिक्षास्वास्थ्य कृषिपर्यटनसार्वजनिक अवसंरचना एवं नागरिक सुविधापर्यावरण संरक्षण और कला खेल और संस्कृति के विकास के विजन के संबंध में जानकारी दी गई। जिस पर विस्तृत चर्चा और विचार विमर्श किया गया।

 

 

“मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व” पर विशेष

जिले में 11 लाख 25 हजार 459 हितग्राहियों के बनाए आयुष्मान कार्ड

जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत 10 हजार 127 महिलाओं को 1.39 करोड़ की राशि वितरित

—-

बैतूल 23 दिसंबर2024

       मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास कार्य को गति मिली है। प्रदेश में पिछले एक वर्ष में शिक्षाखेलकृषिस्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। बैतूल जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत 10 हजार 127 महिलाओं को 1.39 करोड़ एवं प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 15 हजार 658 महिलाओं को 10.34 करोड़ की राशि वितरित की गई है। आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत जिले में 11 लाख 25 हजार 459 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। योजना में 77 हजार 843 हितग्राहियों को उपचार प्रदान किया जा चुका है। इसके अलावा 70 प्लस आयु वर्ग के 35 हजार 826 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शेष बचे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना प्रारंभ है। इसी प्रकार निक्षय पोषण योजना में 1712 हितग्राहियों एवं परिवार कल्याण योजना में 1830 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

193 किशोरी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने लगाया टीका

                सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल में 18 जुलाई को आयोजित शिविर में 9 से 14 वर्ष की 127 किशोरी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए  टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 14 सितंबर को भीमपुर में आयोजित शिविर के दौरान 66 किशोरी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने टीकाकरण किया गया। इस प्रकार कुल 193 किशोरी बालिकाओं टीकाकृत किया गया है।

आगामी 5 सालों में विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना

                उन्होंने बताया कि आगामी 5 सालों के लिए विभाग द्वारा कार्य योजना प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित कार्य योजना में जिले के पाढरजौलखेड़ाचिल्लौर एवं बारंगवाडी में चार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। बीजादेही एवं खामला में पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार झाकसअंधारियादेवगांवनाहियाधाबाटोकराचूनाहजूरीमलाजपुरपहावाड़ीबटकीडोहछतरपुरबाकूड़ एवं सुखाढाना में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे।

 

 

‘‘कामाख्या’’ तीर्थ यात्रा के लिए कम्प्यूटरीकृत लॉटरी सिस्टम से 279 आवेदकों को किया चयन

—-

बैतूल 23 दिसंबर2024

         मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बैतूल जिले से ‘‘कामाख्या’’ तीर्थ यात्रा 31 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों से तीर्थ दर्शन पोर्टल पर 715 आवेदन पंजीकृत कर विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रेनगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसराज धुर्वे की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत लॉटरी सिस्टम से कुल 279 आवेदकों का चयन किया गया। साथ ही 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची समिति द्वारा निर्धारित की गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.