Madhya Pradesh Latest News

खराब सड़क और उड़ती धूल पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन थाने चौक से लल्ली चौक तक व्यापारियों को बांटे मास्क

By,वामन पोटे

खराब सड़क और उड़ती धूल पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

थाने चौक से लल्ली चौक तक व्यापारियों को बांटे मास्क
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार 25 दिसंबर को कोठी बाजार की बदहाल सड़कों और उड़ती धूल के विरोध में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। थाने चौक से लल्ली चौक तक व्यापारियों को मास्क बांटे और सड़क पर धूल मिट्टी से हो रही समस्याओं पर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से चर्चा की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि भाजपा सरकार के सांसद, विधायक और नगरपालिका प्रशासन ने लोगों की समस्याओं पर आंख मूंद रखी है। कोठी बाजार की मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, धूल मिट्टी के कारण लोगों को श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों और उड़ती धूल से लोग मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे। वागद्रे ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गोठी, समीर खान, हेमंत पगारिया, अनिल मगरकार, कदीर खान, राजेश गावंडे, नफीज खान, रजनीश सोनी, मोनू वाघ, सरफराज खान, प्रतीक देशमुख, जैद खान, मनोज शर्मा, बंडू कुंभारे और सलमान खान समेत कई अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.