Madhya Pradesh Latest News

खंडवा में 40 जेसीबी लेकर जंगल पहुंचे कलेक्टर-एसपी:खंडवा में वन विभाग की 10 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा; फसलों पर चला बुलडोजर

By,वामन पोटे

40 जेसीबी लेकर जंगल पहुंचे कलेक्टर-एसपी:खंडवा में वन विभाग की 10 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा; फसलों पर चला बुलडोजर

खंडवा।।

40 जेसीबी लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा फॉरेस्ट अमला

खंडवा में जिला प्रशासन ने जंगल में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को वन विभाग और जिला प्रशासन ने करीब 500 जवानों और 40 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में दबिश दी। कब्जाई जमीनों में खंती खोदने की कार्रवाई की जा रही है। यहां बोई गई फसलों को नष्ट किया जा रहा है।

गुडी रेंज के नाहरमाल, हीरापुर गांव में वन विभाग ने कार्रवाई का प्लान बनाया है। यहां वन विभाग की 10 हजार एकड़ जमीन पर खेती हो रही है। यहां माफिया ने जंगल काटकर खेत तैयार कर लिए हैं। करीब 4 साल से फसलों की बोनी की जा रही है।
इससे पहले भी कार्रवाई के लिए दबिश दी गई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारी हमलावर हो गए। इसी महीने कार्रवाई के दौरान दो वनकर्मी घायल हो गए थे।
500 जवानों और 40 जेसीबी मशीनों के साथ टीम ने सुबह ही तैयारी कर ली थी।

युवक बोला-पुराने अतिक्रमण पर भी एक्शन हो 
मौके पर कलेक्टर अनूप सिंह, एसपी मनोज कुमार राय भी पहुंचे। उन्होंने जंगल में अतिक्रमण क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नाहरमाल के रामकरण पाल ने बताया कि जहां कार्रवाई हो रही है, यह नया अतिक्रमण है। पुराने अतिक्रमण में कार्रवाई होनी चाहिए। उसने बताया कि यहां बाहरी लोग कब्जा कर रहे हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने भी अपने खेत बढ़ा लिए।
ये जानने के बाद कलेक्टर और एसपी पुराने क्षेत्र में पहुंचे। डीएफओ से कहा कि आधी मशीनरी पुराने क्षेत्र टाकलखेड़ा तरफ मूव करें। यहां फसलों को जेसीबी से नष्ट किया जा रहा है। अतिक्रमण प्रभावित जमीन पर मशीनों से खंती खोदकर गड्ढे किए जा रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि गड्ढे खोदने से जमीन टूट जाएगी। माफिया को अगली बार फसल बोवनी में दिक्कत होगी तो वे जंगल छोड़कर भाग जाएंगे।

खंडवा एसडीएम ने दिया ब्लास्टिंग का सुझाव 

कार्रवाई के दौरान खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिया कि खंती खोदने से ज्यादा कुछ नहीं होगा। बारिश के समय पानी के बहाव में जमीन फिर समतल हो जाएगी। बेहतर होगा कि 50-50 मीटर पर जिलेटिन लगाकर ब्लास्टिंग किया जाए।
ब्लास्टिंग से गड्ढा बड़ा होगा तो भू माफिया को ज्यादा नुकसान होगा। इस पर कलेक्टर ने कहा कि ये सुझाव अच्छा है। इस पर विचार कर शासन स्तर पर मार्गदर्शन लेंगे।

बुरहानपुर की 8, खंडवा की 11 रेंज की टीमें 

इस कार्रवाई में खंडवा की 11 रेंज, बुरहानपुर की 8 रेंज के रेंजर और वनकर्मी जुटे हुए हैं। सुबह 9 बजे से खंति खुदाई का काम चल रहा है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। दरअसल, अतिक्रमणकारियों ने जंगल को मैदान बना दिया है। इसलिए अब वन विभाग प्लानिंग के साथ यहां खंतियां खुदवा रहा है।
बुरहानपुर में 17 दिन चली थी ऐसी कार्रवाई

इससे पहले बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई हुई थी। यहां सीवल, बाकड़ी, पानखेड़ा, सांईखेड़ा में एक हजार से ज्याद अवैध टपरियां तोड़ी गई थी। यह कार्रवाई लगातार 17 दिन चली थी। पुलिस ने इसका नाम केजीएफ रखा था। इस मामले में टपरियां नहीं है, बल्कि वन भूमि को समतल कर खेती की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.