Madhya Pradesh Latest News

हितग्राहियों को भुगतान संबंधी योजनाओं में जिला अधिकारी सतर्क और सजग रहें : प्रभारी मंत्री श्री पटेल

By,वामन पोटे

हितग्राहियों को भुगतान संबंधी योजनाओं में जिला अधिकारी सतर्क और सजग रहें : प्रभारी मंत्री श्री पटेल

—–

आवास स्वीकृति से पूर्व आवेदकों के समस्त दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाएं

—–

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा

—–

बैतूल 10 जनवरी 2025
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बैतूल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र व्यक्ति आवास के लाभ से वंचित न रहे। सुनिश्चित करें कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले। आवास योजना के तहत प्राप्त नवीन लक्ष्यों के स्वीकृति के दौरान आवेदक के समस्त दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाए। अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाए।
शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित कर उनके माध्यम से बच्चों को साइकिल वितरित कराएं। उन्होंने जनजाति विभाग एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत लंबित छात्रवृत्ति के प्रकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के पास फंड की कोई कमी नहीं है, पात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो। पोर्टल एवं खाता संबंधी परेशानियों को दूर कर छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएं।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन की सक्रियता से जिले के जे एच कॉलेज में छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की गई है। भविष्य में ऐसी अनियमितता दोबारा ना हो। छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी जिला अधिकारी पूरी तरह सतर्क और सजग रहें। उन्होंने जेईई/नीट के तैयारी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क क्लासेस के संचालन कार्य की सराहना भी की। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने उद्योग विभाग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का यथाशीघ्र पूर्ण विकास किया जाए। औद्योगिक विकास के लिए जिले में लैंड बैंक बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से स्थानीय मुद्दों के संबंध विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेष थानों के परिसीमन का पुनः निर्धारण के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में शांतिधाम के लिए सभी एसडीएम को उचित स्थान शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी श्री पटेल ने सर्पदंश के लिए उपलब्ध एंटीवेनम की उपलब्धत सीएचसी की विस्तृत जानकारी के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में बोर्ड लगाएं। एनिटिवेनम के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लाड़ली बहनों के खाते में कल करेंगे राशि अंतरित

—-

शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में होगा लाइव प्रसारण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश

—–

बैतूल 10 जनवरी 2025
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 12 जनवरी को कालापीपल शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी-2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में तथा नगरीय निकायों के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाइव प्रसारण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत,वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण थीम एवं मकर संक्रांति पर रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्य दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिका हितग्राही (15 वर्ष से अधिक आयु) स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विशेष रूप से सम्मिलित होंगी। वेबकास्ट लिंक- webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे।

चाइना डोर का उपयोग न हो

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मकर संक्राति पर्व के अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात कार्यक्रम स्थलों पर स्थानीय खेलों जैसे गुल्ली डंडा एवं पतंग इत्यादि का आयोजन किया जाए, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पतंग उड़ाने में चायना डोर का उपयोग न हो। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर तिल-गुड तथा महिलाओं को उपहार स्वरूप स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री, यथासंभव प्रदाय की जाये।ग्राम/नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, लाडली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.