Madhya Pradesh Latest News

मुलताई में ताप्ती महोत्सव आज से : तीन दिन चलेगा आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

By,वामन पोटे

मुलताई में ताप्ती महोत्सव आज से : तीन दिन चलेगा आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव की आज से होगी शुरुआत

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मेले में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

ताप्ती महोत्सव में पवनदीप राजन और आशा वैष्णव के गूंजेंगे गीत, लोक संस्कृति के खिलेंगे रंग

बैतूल 14 जनवरी 2025

मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन बैतूल एवं नगर पालिका परिषद मुलताई के सहयोग से मुलताई में आज 14 जनवरी से तीन दिवसीय ”ताप्ती महोत्सव” प्रारंभ होगा, जो आगामी 16 जनवरी, 2025 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल मैदान मुलताई में प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में लोक गायन-वादन, लोकनृत्य, कवि सम्मेलन एवं सुगम संगीत की प्रस्‍तुतियां प्रदेश व देश के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे।  ताप्ती महोत्सव की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को मेले में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश है।
संचालक, संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि इस प्रतिष्ठित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को श्री नदीम राईन एवं साथी, सागर द्वारा बधाई लोक नृत्य, तत्पश्चात् सुश्री परिणीता रिसबुड एवं साथी, ठाणे द्वारा लावणी लोक नृत्य एवं अंतिम प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायक श्री पवनदीप राजन एवं ग्रुप, मुम्‍बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

बुन्देली लोकगायन, कानड़ा लोक नृत्य की होगी प्रस्तुति

       महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को पहली प्रस्तुति सुश्री कमला लोधी एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगायन, तत्पश्चात् कानड़ा लोक नृत्य की प्रस्तुति श्री विष्णु केवट एवं साथी, सिरोंज द्वारा दी जाएगी। अंत में कवि सम्‍मेलन का आयोजन होगा, जिसमें श्री शशिकांत यादव – देवास, श्री दिनेश बाबरा – मुंबई, सुश्री मनु वैशाली – दिल्ली, सुश्री प्रीति पांडेय – प्रयागराज, दिनेश दिग्गज – उज्जैन, सुमित मिश्रा – ओरछा  पुष्पक देशमुख – मुलताई अपनी कविताएं पढ़ेंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन 16 जनवरी को पहली प्रस्‍तुति सुश्री साक्षी शर्मा एवं साथी, दिल्‍ली द्वारा नृत्य – नाटिका की होगी। तत्पश्चात् श्री अनुराग त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा बघेली लोकगायन और अंतिम प्रस्तुति सुश्री आशा वैष्णव एवं साथी, अहमदाबाद द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में श्रोता-दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

 

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत आज इन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर

—–

बैतूल 13 जनवरी 2025
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आज 14 जनवरी को जिले के नगरीय निकायों के शहरी एवं जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय आमला के शिवाजी वार्ड, नगरीय निकाय बैतूल के गणेश वार्ड तथा नगरीय निकाय सारनी के छत्रपति शिवाजी वार्ड में जनकल्‍याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार आमला ब्लॉक के मालेगांव तथा लिखड़ी, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के जामखोदर तथा बाकुड़, चिचोली ब्लॉक के चिरापाटला तथा बोड रैयत, प्रभातपट्टन ब्लॉक के गंगापुर तथा मंगोना खुर्द, भीमपुर ब्‍लॉक के कुण्‍डबकाजन तथा चिखली, मुलताई ब्लॉक के डहुआ तथा हतनपुर में जनकल्‍याण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एनडीआरएफ की टीम ने जिले में प्राकृतिक आपदा भूकंप पर किया संयुक्त मॉक अभ्यास

—–

बैतूल 13 जनवरी 2025
भूकंप आपदा पर जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत असस्टिेंट कमांडेंट श्री एस.ए. सिकंदर के निर्देशन में 11 वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी उत्तर प्रदेश, भोपाल की टीम ने बैतूल जिले में प्राकृतिक आपदा भूकंप पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया। इस मॉक अभ्यास में बैतूल के पॉलिटेक्निक कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया था, जिसमें कुछ लोग फंसे थे। इसके परिणाम स्वरूप सर्वप्रथम एसडीईआरएफ टीम बैतूल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एनडीआरएफ के आपात प्रतिक्रिया केंद्र को घटना के बारे में सूचित किया गया। 11वीं एनडीआरएफ की टीम की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक मूल्यांकन किया और ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट और कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। तत्काल बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया, जिसमें विभिन्न कटिंग उपकरणों का उपयोग किया गया और गंभीर रूप से फंसे लोगों को बचाया गया।
इस मॉक अभ्यास में अपर कलेक्टर बैतूल श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेन्द्र बडोनिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई सुश्री अनिता पटेल, अधिकारी राजस्व भैंसदेही श्री अजीत मेरावी, श्री इंदल उपनारे, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड बैतूल, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती सुनीता पन्द्रे होमगार्ड व अन्य जिले के अधिकारी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर अन्य हितधारकों ने भाग लिया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित मॉक अभ्यास कौशल की सराहना की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.