Deer hunted: हिरण का किया शिकार, वन अमले ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बंदूक भी जब्त
- अंकित सूर्यवंशी, बैतूल
Deer hunted: तावड़ी रेंज में वन अमले की सक्रियता के कारण जंगली जानवरों के शिकार एवं तस्करी करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वन अमले द्वारा आरोपियों के पास से अवैध बंदूक भी बरामद की गई।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तावडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी हिरण (चीतल) के अवैध शिकार में लिप्त अपराधियों को पकडऩे हेतु वन मंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव तथा उप वन मंडल अधिकारी तावड़ी के निर्देशानुसार व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तावड़ी अतुल भोयर द्वारा दल गठित कर 19 मई को ग्राम गदाखार पहुंचकर प्रकरण में पूछताछ के लिए मुन्ना उइके साकिन गदाखार, दिनेश वल्द संतूलाल साकिन गदाखार को परिक्षेत्र कार्यालय तावड़ी मुख्यालय पर लाया गया।
तरबूज खाने से चार बच्चों समेत 7 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, चल रहा उपचार
अपराधी की निशानदेही पर शिकार में उपयोग की गई भरमार बंदूक की नाल परिक्षेत्र में उसके ससुर के घर पर जप्त की गई। अपराधी की उपस्थिति में अभियोजन साक्ष्य के बयान तथा अपराधी के बयान वन मंडल अधिकारी तावड़ी की उपस्थिति में दर्ज किए गए। पूछताछ के दौरान मुन्ना उइके साकिन गदाखार द्वारा वन्य प्राणी चीतल का शिकार करना कबूल किया गया। इसके अतिरिक्त प्रकरण में दिनेश वल्द संतुलाल साकिन गदाखार ने शिकार प्रकरण में मुन्ना को सहयोग देना स्वीकार किया।
पुख्ता आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके शिकार प्रकरण की विवेचना की गई तथा प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया। दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 51 तथा 52 के तहत मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इन वन कर्मियों का रहा विशेष सहयोग
प्रकरण की जांच में अतुल भोयर वन परिक्षेत्र अधिकारी तावड़ी, मनमोहन सिंह परते परिक्षेत्र सहायक पाट, जोगीलाल उइके, सूरतराम सरयाम, सुनील पंडोले, सुखदेव मेश्राम, महेश वाडि़वा, विवेक तिवारी, गरासया डावर, आवेश खान, सुरेंद्र डढोरे, धर्मेंद्र बिलवार, सौम्य धुर्वे का विशेष सहयोग रहा।