Madhya Pradesh Latest News

कृषि विज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों की मिली जानकारी

By, वामन पोटे

कृषि विज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों की मिली जानकारी

बैतूल। पुलिस ग्राउंड बैतूल में 5 फरवरी को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ, जिसमें किसान नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी लेने पहुंचे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े, विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला-सारनी डॉ. योगेश पंडाग्रे, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश्वर चंदेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेले में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जल संरक्षण, जैविक खेती, उन्नत बीजों और आधुनिक खेती के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार नई योजनाएं ला रही है, जिनका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। किसानों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर जाकर नई तकनीकों की जानकारी ली और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.