Madhya Pradesh Latest News

भाजपा 11 फरवरी को मनाएगी समर्पण दिवस – सुजीत जैन आगामी कार्यक्रमो को लेकर जिला बैठक संपन्न

By,वामन पोटे

भाजपा 11 फरवरी को मनाएगी समर्पण दिवस – सुजीत जैन
आगामी कार्यक्रमो को लेकर जिला बैठक संपन्न
बैतूल।
भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में सोमवार को आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ने कहा कि कल 11 फरवरी को पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथी पर हम समर्पण दिवस मनाएगें। इसके प्रभारी अपनी क्षमता अनुसार समर्पण राशी संग्रहण कर इतिहास रचे। वहीं कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए श्री जैन ने कहा कि संत रविदास जयंती को बूथ स्तर तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और संत रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष को लेकर कार्यक्रमो पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को मंडल स्तर पर करना है। मंडल स्तर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा के सिद्धांतों और सेवा भाव को समर्पित समर्पण दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 11 फरवरी को मनाया जाएगा। 12 फरवरी को मण्डल स्तर पर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती भी मनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आयोजन किया जाएगा, जिसको बूथ स्तर पर करना है जिसमें समाज और विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी दीपक सलूजा एवं सह प्रभारी के रूप में अतीत पंवार जी की घोषणा की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया वहीं आभार अतीत  पंवार ने व्यक्त किया। इस दौरान मंच पर विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, महेन्द्र सिंह चौहान, गीता उइके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज ध्ुर्वे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठो के जिला संयोजक उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.