Madhya Pradesh Latest News

कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं, कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं, 2022 के बाद बनी अवैध कॉलोनियों के डायवर्सन को निरस्त कराए , कलेक्टर

By,वामन पोटे

अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्री सूर्यवंशीबैतूल  11 फरवरी 2025।।कुकरमुत्ते की तरह बैतूल जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र उग आई अवैध कालोनियों को लेकर कलेक्टर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया हैं अवैध कालोनी काटकर बेचने वाले कालोनाइजर अब अपने राजनीतिक आकाओं के आसपास चक्कर काटते नजर आने लगे ।जिले की सभी शहरी क्षेत्रों में जहां विगत दो वर्षों में अवैध कॉलोनियों स्थापित हुई हैंउन्हें चिन्हित कर संबंधित कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अवैध कॉलोनियों के नोटिफिकेशन संबंधी बैठक में सभी सीएमओ और पटवारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवपरियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री ओम पाल सिंह भदौरिया सहित सभी सीएमओउपयंत्री और पटवारी उपस्थित रहें।

      बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निकायवार अवैध कॉलोनियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निकाय और राजस्व के अमले को निर्देशित किया कि वर्ष 2022 के बाद बनी अवैध कॉलोनियों के डायवर्सन को निरस्त कराए। इस प्रकार इन कॉलोनियों का नगर पालिकाओं द्वारा ले आउट का प्रकाशन नहीं किया जाएं। उप पंजीयक अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं हो यह सुनिश्चित करे। उक्त कॉलोनी में नामांतरण ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

       2022 तक की अवैध कॉलोनियों के नियमित करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन के संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अमले को पंचनामापटवारी रिपोर्टनजरी नक्शा खसरा इत्यादि सभी दस्तावेज संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.