Madhya Pradesh Latest News

जेईई परीक्षा परिणाम में जिले के 50 विद्यार्थियों ने मारी बाजी,शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को दी जा रही जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग

By,वामन पोटे

जेईई की परीक्षा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की

छात्रा वंशिका ने लहराया परचम

—-

छात्रा वंशिका ने 95.42 परसेन्टाईल अंक प्राप्त कर जिले में पाया प्रथम स्थान

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वंशिका ने 95.42 परसेन्टाईल

अंक प्राप्त कर जिले में रही अव्वल

—-

जेईई परीक्षा परिणाम में जिले के 50 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

—-

शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को दी जा रही जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग

—-

बैतूल  13 फरवरी 2025
जेईई फर्स्ट अटेम्प्ट जनवरी 2025 में आयोजित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया गया,  जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु.वंशिका पिता निलेश सूर्यवंशी ने 95.42 परसेन्टाईल अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 250 विद्यार्थियों द्वारा जेईई फर्स्ट अटेम्प्ट जनवरी 2025 में आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन किया गया। जिसका परीक्षा परिणाम 12 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल की छात्रा कुमारी वंशिका पिता निलेश सूर्यवंशी 95.42 परसेन्टाईल अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है। उन्होंने बताया कि जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर 50 विद्यार्थियों द्वारा अच्छे परसेन्टाईल प्राप्त किये गये। इनमें से कुछ विद्यार्थियों को जेईई एडवांस परीक्षा देने का अवसर मिलेगा एवं कुछ अच्छे इंजीनियरिंग विद्यालयों में प्रवेश पा सकेगें। इन विद्यार्थियों की सफलता प्राप्त करने में जिले के शासकीय शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग में अध्यापन एवं मार्गदर्शन दिया गया।

विगत वर्ष जेईई एवं नीट में 85 विद्यार्थियों ने अर्जित की सफलता

       कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले के 10 विकासखण्डों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के शासकीय विद्यालयों के हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिये प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर निःशुल्क जेईई एवं नीट की कोचिंग दी जा रही है।  उल्लेखनीय है कि जिले के शासकी शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराने एवं विद्यार्थियों के परिश्रम उपरांत सत्र 2022-23 में जेईई एवं नीट में 94 एवं सत्र 2023-24 में जेईई एवं नीट में 85 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित किया था तथा इनमें से कुछ विद्यार्थी देश तथा प्रदेश के प्रतीष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा चुके है।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय समिति का किया गठन

       वर्तमान सत्र 2024-25 में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह एवं सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा जिले में निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इस सत्र में सर्व प्रथम जिले के भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित एवं जीव विज्ञान के समस्त शिक्षकों का अभिविन्यास उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक निःशुल्क कोचिंग एवं पाठयक्रम संबंधी प्रशिक्षण शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से किया गया। इन निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिला जेईई एवं नीट अकादमिक प्रभारी प्राचार्य नीलेश्वर कालभोर ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर कोचिंग प्रभारी एवं समस्त हायर सेकेण्डरी विद्यालय में शाला कोचिंग प्रभारी नियुक्त किये गये। जिला समिति के विषय प्रभारी शिक्षक भोजराज पोटफोडे, उमेश शर्मा, घनश्याम वरवडे एवं मदन गोपाल सूर्यवंशी अपने विषयों से संबंधित अध्ययन सामग्री, टेस्ट पेपर्स, जिले के विषय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से तैयार किये गये। इस वर्ष सभी विकासखण्ड प्रभारियों को टेस्ट पेपर्स व्हाटसअप पर भेजे गये। फिर इन प्रभारियों ने अपने विकासखण्ड के सभी हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्रभारियों को टेस्ट पेपर्स व्हाटसअप पर देकर विद्यार्थियों से ओ.एम.आर. सीट पर हल कराये। जिसका मूल्यांकन शाला स्तर पर किया गया। जिला स्तर पर प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा संकलित किया गया। जिससे विद्यार्थियों के टेस्ट में प्रदर्शन का आकलन जिला स्तरीय समिति द्वारा करकर आवश्यक दिशा निर्देश विकासखण्ड प्रभारियों को दिये गये। विद्यार्थियों द्वारा टेस्ट पेपर्स हल किये गये, जिससे उनका अभ्यास हुआ तथा ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर सही तरीके से देने का अभ्यास होने के कारण विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर कर पाये। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा ही इन्हें मार्गदर्शन में जेईई प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल हुई है। अभी जेईई द्वितीय प्रयास एवं नीट की परीक्षा होना बाकी है, जिसके लिये निरंतर अभ्यास तथा कोचिंग प्रदाय की जा रही है। दोनों परीक्षाओं के बाद और अच्छे परिणाम आने की आशा है।

जिले में 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन

नेशनल लोक अदालत की तैयारी के लिए न्यायाधीशों की बैठक आयोजित

—-

बैतूल  13 फरवरी 2025
08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित एवं राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री शिव बालक साहू की अध्यक्षता में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, जिला न्यायाधीश श्री हेमंत कुमार यादव, डॉ.महजबीन खान एवं सीजेएम श्रीमती संगीता भारती राठौर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय एवं सिविल न्यायालय आमला, भैंसदेही एवं मुलताई के न्यायाधीशगणों से व्हीसी के माध्यम से चर्चा की गई। प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत द्वारा मीटिंग में मुख्य रूप से चेक बाउंस एवं आपराधिक व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर प्रीसिटिंग बैठक आयोजित कर निराकरण कराने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट कंपनियों के चेक बाउंस प्रकरण ज्यादा संख्या में होते है, जिनके कारण चेक राशि बकाया रहती है और उक्त राशि संबंधित कंपनी व संस्था अपने व्यवसाय में उपयोग भी नहीं कर पाती जिसके कारण उन्हें नुकसान होते रहता है, यदि ऐसी कंपनी व संस्था के प्रमुख से चर्चा कर उन्हें चेक राशि में छूट के लिये प्रेरित किया जाये तो ऐसी स्थिति में प्रकरणों में राजीनामा की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिये समस्त न्यायिक अधिकारियों को प्रकरण के पक्षकारों से चर्चा कर उन्हें राजीनामा के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता है।

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति

प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शिव बालक साहू को प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत किया नियुक्त

—-

बैतूल  13 फरवरी 2025
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील अंतर्गत सिविल न्यायालय मुलताई, भैंसदेही, आमला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने तथा लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिले के समस्त न्यायाधीश एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण तथा समन्वय स्थापित करने के लिए  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री दिनेश चंद्र थपलियाल द्वारा श्री शिव बालक साहू, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बैतूल को वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत नियुक्त किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.