Madhya Pradesh Latest News

मातृ पितृ पूजन दिवस भावुक करने वाला कार्यक्रम है: हेमंत खंडेलवाल

By,वामन पोटे

मातृ पितृ पूजन दिवस भावुक करने वाला कार्यक्रम है: हेमंत खंडेलवाल 

भारत भारती विद्यालय सहित जिले भर में पूजे गए माता पिता

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किये आयोजन

बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा माता-पिता व गुरूजनों के प्रति आदर भाव जगाने व विद्यार्थियों को पाश्चात्य की कुसंस्कृति के वेलेंटाइन डे से बचाकर संयमी व सुसंस्कारी बनाने के पवित्र उद्देश्य से 14 फरवरी को भारत भारती आवासीय विद्यालय सहित जिले की शैक्षणिक संस्थाओं और घर–घर में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया।

 शुक्रवार प्रात: 9 बजे भारत भारती आवासीय विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन दिवस का भव्य कार्यक्रम बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल व प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं राजीव रंजन झा बैतूल और श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवासीय विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र परसाई ने की।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और विधार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

समिति संरक्षक राजेश मदान व राजीव झा ने विधायक हेमंत खंडेलवाल व अन्य अतिथियों का शॉल, श्रीफल व साहित्य भेंट कर सम्मान किया। श्री मदान ने मातृ पितृ पूजन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि माता पिता के सम्मान में समिति द्वारा संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से प्रतिवर्ष 14 फरवरी को जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में मातृ-पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

राजीव रंजन झा ने कहा कि मातृ-पितृ पूजन दिवस मानना हमारी संस्कृति है वेलेंटाइन डे नही।

मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम एक भावुक करने वाला कार्यक्रम है कोई कितने भी बड़े ओहदे पर पहुंचा हो उसके जीवन में सबसे बड़ी भूमिका गुरु और माता-पिता की रहती है इन्हें भूले नही बल्कि इनका सम्मान हमारी आने वाली पीढ़ी भी करें। इस देश को हमें बुलंदियों पर ले जाना है।हमारा सनातन धर्म और संस्कृति कहती है कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए खासकर उन माता-पिता का जो अपने जीवन में सब कुछ त्याग करके हमें आगे बढ़ाने का काम करते हैं।अपनी खुशियों को एक तरफ रखकर अपने बच्चों की खुशियों के लिए जीते हैं ऐसे माता-पिता को शत-शत नमन।

प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी को मातृ पितृ पूजन दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राथमिक वर्ग के छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने अपने माता पिता का तिलक, पूजन, आरती और परिक्रमा कर उनका आशीर्वाद लिया। भावपूर्ण आयोजन से माता पिता और बच्चों के आँसू छलक पड़े।कार्यक्रम के अंत में विधार्थियों को मिठाई और सत्साहित्य वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य अजय भारती

व आभार प्रधानाचार्य वैभव जोशी

द्वारा व्यक्त किया गया। आयोजन में सैकड़ों विद्यार्थी, पालकगण और आचार्यगण मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के साधक रविकांत आर्य, मोहन मदान, रोहित मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण का योगदान सराहनीय रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.