योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें : कलेक्टर
By, वामन पोटे
बालिका छात्रावास बैतूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
विश्व श्रवण दिवस पर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र बैतूल में 62 मरीजों की हुई जांच
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
—–
समस्त आंगनबाड़ियों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए
—–
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही
—–
बैतूल 03 मार्च 2025
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की परियोजनावार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने परियोजना प्रभातपट्टन में पूर्व निर्देशों के बावजूद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के पंजीयन में प्रगति कम पाए जाने पर परियोजना अधिकारी प्रभातपट्टन को सेवा से पृथक किए जाने का नोटिस देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए। उन्होंने सीडीपीओ प्रभातपट्टन को सख्त निर्देश दिए कि तीन दिवस के अंदर प्रगति न लाने पर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों के पंजीयन में प्रगति कम पाए जाने पर परियोजना अधिकारी चिचोली और शाहपुर की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त हिदायत दी कि महिलाओं और बच्चों से जोड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तीन दिवस के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में सभी हितग्राहियों का पंजीयन शीघ्र कराएं। टेक होम राशन का भी हितग्राहियों को सुचारू रूप से वितरण कराए। सभी परियोजना अधिकारी अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। निरंतर उनकी सभी आवश्यक जांच की जाए और उन्हें पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के सार्थक प्रयास किए जाएं। सभी आंगनबाड़ियों का व्यवस्थित संचालन कराए। आंगनबाड़ियों में स्वच्छ पेयजल और क्रियाशील शौचालय की व्यवस्था रहें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें।
विश्व श्रवण दिवस पर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र बैतूल में 62 मरीजों की हुई जांच
बैतूल 03 मार्च 2025
विश्व श्रवण दिवस पर राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र बैतूल में 62 मरीजों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि कान हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग हैं इनकी देखभाल उचित प्रकार से करनी चाहिये। कान में हाईड्रोजन पराक्साईड नहीं डालना चाहिये यह नुकसान पहुंचाता है। कान का परदा कागज से भी पतला होता है इसलिये कान में सेफ्टीपिन, पेंसिल, पेन का ढक्कन, माचिस की तीली आदि वस्तुएं न डालें, ये कान के परदे को चोट पहुंचा सकती हैं। परदा फटने के बाद पूर्णतः ठीक नहीं हो पाता है। कान सुनने के अलावा संतुलन बनाने का कार्य भी करते हैं। शरीर का संतुलन ठीक न होने पर चक्कर आ सकते हैं। कान से संबंधित समस्याएं होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखायें। आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों के लिये कॉक्लियर इंप्लाट निःशुल्क किया जाता है, यह सुनने में असमर्थ लोगों के लिये एक वरदान है।
कान संबंधी रोग मनुष्य को बना सकता बहरा
सीएमएचओ डॉ.उईके ने बताया कि कान में मैल अपने आप बनता है और अपने आप निकलता है। कान का मैल निकालने के लिए कुछ लोग तेल डालते हैं जिससे फंगल इन्फेक्शन हो जाता है। नवजात शिशु, बच्चों की कान की जांच जल्दी से जल्दी करवायें ताकि बच्चा कान के प्रति प्रतिक्रिया दे रहा है कि नहीं यह सही जांच से उपचारित किया जा सकता है। कान में बहुत से लोगों को मवाद आता है एवं कई बार कान में हड्डी गलने की बीमारी हो जाती है, सही समय पर बीमारी की पहचान कर इलाज करवाया जा सकता है। श्रवण शक्ति एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा दुनिया से हमारा सम्पर्क होता है। कान संबंधी रोग मनुष्य को बहरा बना सकता है या श्रवण शक्ति को कम कर सकता है। बहरेपन की समस्या तथा समाधान के प्रति आमजन में जागरूकता होनी चाहिए। मरीजों की जांच नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षिता शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान जिला आरबीएसके मैनेजर मैनेजर श्री योगेन्द्र दंवडे, स्पेशल एजुकेटर श्री कमलेश कास्लेकर मौजूद रहे।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास बैतूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
बैतूल 03 मार्च 2025
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र बैतूल के छात्रावासों में निवासरत बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास बैतूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के हीमोग्लोबिन एवं सिकलसेल एनीमिया की जांच की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं में फोर-डी की जांच की गई, जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार एवं त्वचा संबंधी समस्याओं का निदान एवं उपचार किया गया।
सीएमएचओ डॉ.उईके ने बताया कि छात्रावास की 100 बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 6 बालिकाएं सिकलसेल पॉजीटिव दर्ज की गईं। जिनका एचपीएलसी टेस्ट जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां परीक्षण के उपरांत उचित उपचार एवं दवाइयां प्रदान की जाएगी। शिविर में हीमोग्लोबिन परिणाम 38 बालिकाओं में 11 प्रतिशत से अधिक, 17 बालिकाओं में 10 प्रतिशत से 10.9 प्रतिशत, 40 बालिकाओं में 7 प्रतिशत से 9.9 प्रतिशत तथा 5 बालिकाओं में 7 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया। शिविर में डॉ शादमा खान, नर्सिग ऑफीसर श्रीमती रमा देशमुख, श्रीमती दिव्या द्विवेदी, श्रीमती निशिता अगस्तिन, एएनएम श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी, श्रीमती नीतू सिसोदिया एवं फार्मासिस्ट श्री शिवराम बोरवन ने सेवाएं दीं।
भूतपूर्व सैनिकों की बैठक 5 मार्च को
बैतूल 03 मार्च 2025
भूतपूर्व सैनिकों की बैठक 5 मार्च को शाहपुर में दोपहर 12 से 1 बजे तक तथा सारणी में 2 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई है। कैप्टन आईएन श्री सुमीत सिंह सेवानिवृत्ति जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की पत्नियों से जनपद पंचायत शाहपुर एवं नगर पालिका सारणी के सभाकक्ष में बैठक में यथा समय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।