Madhya Pradesh Latest News

दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी बैतूल एकेडमी  कप्तान जतिन गहलोत की शानदार बल्लेबाजी ने यूनिक क्रिकेट क्लब दिल्ली को दिलाई जीत

By,वामन पोटे

दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी बैतूल एकेडमी
कप्तान जतिन गहलोत की शानदार बल्लेबाजी ने यूनिक क्रिकेट क्लब दिल्ली को दिलाई जीत
बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार में चल रहे अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट राजीव कप के तहत 13 मार्च को यूनिक क्रिकेट क्लब दिल्ली और बैतूल एकेडमी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। बैतूल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 203 रन का लक्ष्य रखा। बैतूल की ओर से सर्वाधिक 37 रन पूर्णांक ने बनाए। हालांकि, दिल्ली की धारदार गेंदबाजी के सामने बैतूल एकेडमी संघर्ष करती दिखी।
दिल्ली के तेज गेंदबाज विकास राउत ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट झटके, जबकि आयुष ने 3 विकेट लेकर बैतूल के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। इस शानदार गेंदबाजी के चलते बैतूल एकेडमी बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और 203 रन पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में ही जीत 4 विकेट से दर्ज कर ली। कप्तान जतिन गहलोत ने 42 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अमन कुमार 28 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
शानदार गेंदबाजी के लिए दिल्ली के विकास राउत को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार डीसीए प्रेसिडेंट डॉ. नितिन देशमुख और दानिश खान ने प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार दीवान (यादव) ने बताया कि इस मुकाबले में विशेष अतिथि के रूप में डीसीए प्रेसिडेंट डॉ. नितिन देशमुख, कांतिशिवा टॉकीज के संचालक विवेक मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार नवल वर्मा और युवा व्यवसायी प्रशांत बोथरा उपस्थित रहे। आयोजन समिति के विश्वास ऋषि दीक्षित ने बताया कि होली धुलंडी पर्व के मद्देनजर 14 और 15 मार्च को टूर्नामेंट में अवकाश रहेगा। 16 मार्च को ग्वालियर और इंदौर की टीम आमने-सामने होंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.