घोटाला:भीमपुर-चिचोली में 13 करोड़ की हेराफेरी
स्वच्छ भारत मिशन बजट खर्च कर दिया , गांवों में इस मिशन के तहत बड़ा घोटाला किया जा रहा है वहीं अब मामले की जांच की बात कही गई है
बैतूल में स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा घोटाला:भीमपुर-चिचोली में 13 करोड़ की हेराफेरी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत कई अधिकारी आरोपी
बैतूल।।बैतूल में स्वच्छ भारत मिशन में बड़ी आर्थिक अनियमितता सामने आई है। भीमपुर और चिचोली ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 13 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी पाई गई है। जांच में सामने आया कि मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र परिहार ने अपने नाम से और कई फर्जी वेंडर बनाकर गलत तरीके से भुगतान किया। इन वेंडर्स ने कोई काम नहीं किया, फिर भी उन्हें पैसे दिए गए।
आरोपी राजेंद्र परिहार खुद डिमांड जनरेट करता था और अपने सहयोगियों की मदद से भुगतान करवा लेता था। जांच में चिचोली और भीमपुर ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी संलिप्तता पाई गई है। ये कर्मचारी जनपद पंचायत के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करने के लिए अधिकृत थे।
संपत्ति कुर्क कर धन की वसूली की जाएगी
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है। इसमें जिला कोषालय अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी और परियोजना अधिकारी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उनकी संपत्ति कुर्क कर धन की वसूली की जाएगी।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन समेत सभी सरकारी विकास योजनाओं की बारीक निगरानी के आदेश दिए हैं। यह कदम सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है।
इधर सूत्रो ने बताया कि बैतूल जिले में पंचायतों में वेंडर का बड़ा खेल चल रहा है भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में काम का भुगतान चिचोली ब्लॉक के वेंडरों के खातों में किया जा रहा है ।