Madhya Pradesh Latest News

टैक्स नहीं भरा तो गई प्रॉपर्टी, बैतूल में कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू

By,वामन पोटे

टैक्स नहीं भरा तो गई प्रॉपर्टी, बैतूल में कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू

बिना डायवर्सन चल रहे ढाबे, मैरिज लॉन, स्कूल और अस्पताल को कार्रवाई की चेतावनी
बैतूल में प्रशासन की सबसे बड़ी टैक्स वसूली मुहिम, बकायादारों की नींद उड़ी
बैतूल। जिले में प्रशासन ने बकायादारों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए टैक्स न चुकाने वालों की संपत्तियां कुर्क करनी शुरू कर दी हैं। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कई संपत्तियों पर ताले जड़ दिए।
शुक्रवार 28 मार्च 2025 को नगरीय तहसील के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल राजीव कहार, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, राजस्व निरीक्षक भीमराव पोटपोड़े, राजस्व निरीक्षक डायवर्सन राहुल इवने और नगरीय क्षेत्र के पटवारी संजय मोरे, धर्मेंद्र पवार, सुशील उपासे, गोपाल म्हस्की, टीकाराम भलावी और भृत्य प्रितेश हरने की संयुक्त टीम ने कई बकायादारों की संपत्तियां सील कर दीं।
सबसे पहले ग्राम गौठाना स्थित घनश्याम मदान की कॉलोनी को सील किया गया। इसके बाद ग्राम गौठाना में ही सरला पति वीरेंद्र वर्मा की कॉलोनी को कुर्क किया गया। प्रशासन ने आगे कार्रवाई करते हुए ग्राम साकादेही में संचालित दिनेश यादव के मुंशी ढाबा और भूदान यज्ञ समिति की कृषि भूमि पर संचालित राजस्थानी ढाना को भी सील कर दिया।
इसके अलावा विनोद पिता किसनलाल परिहार द्वारा नजूल शीट नंबर 33 में स्थित व्यावसायिक भूखंड का नजूल टैक्स जमा न करने के कारण ग्राम टिकारी सर्वे नंबर 947/1/4/1/1/1/1/1 की संपत्ति कुर्क कर दी गई। यह जमीन विनोद किसनलाल परिहार के नाम दर्ज थी, जिस पर प्रशासन ने ताले लगा दिए।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद टैक्स बकायादारों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार बैतूल ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बिना डायवर्सन के संचालित ढाबा, मैरिज लॉन, पेट्रोल पंप, निजी स्कूल और निजी अस्पताल संचालकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा करें, वरना उनकी संपत्तियों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.