मंत्री शिवाजी पटेल का भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान: आज भी दीमक 15 प्रतिशत चट कर रही, 85 प्रतिशत ही हितग्राही के पास पहुंच रहा है
By,वामन पोटे
मंत्री शिवाजी पटेल का भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान:
आज भी दीमक 15 प्रतिशत चट कर रही, 85 प्रतिशत ही हितग्राही के पास पहुंच रहा है
बैतूल में बोले- ‘राजीव गांधी ने देश की बीमारी बताई, मोदी कर रहे इलाज’
बैतूल।।मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री शिवाजी पटेल ने गुरुवार को बैतूल में जिले की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर जमकर बोला, मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने देश में भ्रष्टाचार की वास्तविकता को सामने रखा।
मंत्री पटेल, विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए 2 दिवसीय दौरे पर बैतूल आए थे। जहां उन्होंने कांग्रेस आदिवासी विंग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम से बैतूल की चिचोली और भीमपुर जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए 13 करोड़ के कथित घोटाले की जांच के संबंध में मुलाकात भी की। बता दें कि शिवाजी पटेल बैतूल के प्रभारी मंत्री भी हैं।
बीजेपी नेता ने की राजीव गांधी की तारीफ
मंत्री पटेल ने राजीव गांधी के उस ऐतिहासिक बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से निकलने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसे ही जमीनी स्तर तक पहुंचते हैं। मंत्री ने कहा कि इस बीमारी की पहचान होने के बाद ही इसका इलाज संभव हो पाया।
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस समस्या का तेजी से समाधान कर रहे हैं। अब स्थिति बदल गई है। पहले 85 फीसदी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था,अब 85% जनता तक पहुंचता है और सिर्फ 15% ही गायब होता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस 15% की हेराफेरी भी पूरी तरह रोकी जाएगी।
स्व.राजीव गांधी ने बताई देश की बीमारी- मंत्री
मंत्री पटेल बोले- ‘इस देश की बीमारी को यदि किसी ने सच्चाई से बताने का काम किया तो वो आदरणीय राजीव गांधी ने किया, उसका परिणाम हुआ कि जब यह बीमारी पता चली तो उसका इलाज हुआ’ अब यह जरूर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसलिए प्रशंसा करते हैं कि वे इस बीमारी का इलाज तेजी से कर रहे है।’ अब 85 पैसा हितग्राही के पास पहुंच रहा है और बचा 15 पैसा अभी भी गायब हो रहा। उसको भी रोकेंगे।