बैतूल डीएफओ विजयनान्थम टीआर सबसे अधिक प्रॉपर्टी वाले टॉप टेन आईएफएस में शामिल
सतना डीएफओ के पास सबसे अधिक 17 करोड़ की प्रॉपर्टी:सीनियर IFS के मुकाबले DFO के पास ज्यादा भूमि-भवन, मोहन लाल मीना के पास सबसे अधिक संपत्ति
भोपाल।।
आईएएस और आईपीएस के बाद आईएफएस अफसरों की संपत्ति का ब्योरा भी सामने आ गया है। प्रदेश में जंगल के राजा टाइगर के क्षेत्र का एरिया कंट्रोल करने वाले आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) अफसर प्रॉपर्टी के मामले में आईएएस और आईपीएस अफसरों से पीछे नहीं हैं।
आईएएस अफसरों में सबसे अधिक कीमत की प्रॉपर्टी अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के पास 19.50 करोड़ और आईपीएस में स्पेशल डीजी 10.51 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, तो वहीं आईएफएस अफसरों में सतना डीएफओ मयंक चांदीवाल टॉप पर हैं। इनके पास 17 करोड़ का एक प्लॉट इंदौर में है।
वहीं सबसे अधिक प्रॉपर्टी वाले आईएफएस अफसरों में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन लाल मीना पहले स्थान पर हैं। इनके पास 13 प्रॉपर्टी हैं।
आईएफएस अफसरों ने देश और प्रदेश के बड़े शहरों में प्रॉपर्टी में निवेश करने के साथ छोटे शहरों में भी इन्वेस्ट किया है। इसमें टाइगर रिजर्व के आसपास के इलाके भी शामिल हैं। ऐसे शहरों में बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, महेश्वर जैसे शहर शामिल हैं। इन अफसरों ने यहां कृषि भूमि, प्लॉट और मकान खरीदा है और इसकी जानकारी अपने प्रॉपर्टी के ब्योरे में दी है। डीएफओ बैतूल विजयनान्थम टीआर सबसे अधिक प्रॉपर्टी वाले टॉप टेन आईएफएस में शामिल हैं। मधु वी राज वन संरक्षक छिंदवाड़ा ने चार में से सिर्फ एक प्रॉपर्टी की कीमत बताई है जो 14 करोड़ रुपए की है।
ये फैक्ट आईएफएस अफसरों द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को दी गई जानकारी में सामने आए हैं। दिए गए ब्योरे में अफसरों ने बताया है कि उनके नाम किस तरह की प्रॉपर्टी है, कहां है और उसकी मौजूदा कीमत क्या है?
कई पावरफुल आईएफएस के पास एक करोड़ से कम प्रॉपर्टी
आईएफएस अफसरों के प्रॉपर्टी के ब्यौरे की पड़ताल में सामने आया है कि कई अफसरों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से कम बताई है। ऐसे अफसरों में एचएस मोहंता, डॉ. समीता राजौरा, देव प्रसाद जे, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार सिंह जैसे अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा बसवराज अन्नेगिरी, बासु कनौजिया जैसे चर्चित आईएफएस ने प्रॉपर्टी नहीं होने की जानकारी दी है।
सभी की प्रॉपर्टी का ब्योरा खंगाला।
187 में से 58 ने बताई निल प्रॉपर्टी
वन विभाग के 187 आईएफएस अफसरों ने अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा ऑनलाइन किया है। इसमें से 58 अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी निल बताई है। इसमें वाइल्ड लाइफ चीफ शुभरंजन सेन जैसे अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण पदों पर रहे कई अधिकारियों ने भी अपनी संपत्ति कुछ नहीं होना कहा है। वहीं कई अधिकारियों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से कम भी बताई है।
198 आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की जानकारी गृह मंत्रालय को भेजी है।
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (डीजीपी) से अधिक प्रॉपर्टी उनके मातहतों के पास है। मकवाना के पास भोपाल में एक करोड़ 11 लाख रुपए का एक प्लॉट और एक मकान है, तो स्पेशल डीजी वरुण कपूर के पास 10 करोड़ 51 लाख रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें कृषि भूमि, प्लॉट, मकान और फ्लैट शामिल हैं।
यह जानकारी आईपीएस अफसरों द्वारा गृह मंत्रालय को दिए अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में सामने आई है। मध्यप्रदेश में 319 आईपीएस हैं। इनमें से 48 पद खाली हैं। बाकी 271 में से 198 अधिकारियों ने 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में अचल संपत्ति की जानकारी भेजी है।