Madhya Pradesh Latest News

जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों में गति लाएं : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

By,वामन पोटे

जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों में गति लाएं : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

—–

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को स्वरोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बैंकवार कैंप आयोजित करें

—–

अभियान चलाकर आधार खसरा लिंकिंग की जाएं

—–

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरते

—-

बैतूल 15 अप्रैल 2025
जनसहभागिता से जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों में गति लाएं। अमृत सरोवर, खेत तालाब, सोखपीट इत्यादि जल संरचनाओं के निर्माण में प्रगति लाएं और उन्हें समय पर पूरा करें। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जल संरचनाओं, बावड़ियों की सघन साफ-सफाई और मरम्मत कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में समस्त सीएमओ, जनपद सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र की जल संरचनाओं की मैपिंग कराएं। साथ की जल संरचनाओं पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें तत्काल हटवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को जल संरचनाओं, जलीय जीवन, जल परम्पराओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में पंचायत के अमले के सहयोग से आधार खसरा लिंकिंग का अभियान चलाएं और शत प्रतिशत आधार खसरा लिंकिंग पूर्ण कराएं। उन्होंने स्वरोजगार मूलक योजनाओं से हर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए बैकवार कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप में ही हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करने से लेकर उन्हें स्वीकृत और वितरित कराएं। कैंप के आयोजन के लिए नोडल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र होंगे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राशन प्राप्त हितग्राहियों के ई-केवाईसी अभियान की भी ब्लॉकवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जनपद सीईओ, सीएमओ और एसडीएम पूरी गंभीरता से अभियान में कार्य करें और राशन प्राप्त हितग्राहियों के प्रत्येक परिवार सदस्य का ई केवाईसी कराएं। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण पर भी सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने तकनीकी शिक्षा, उप संचालक उद्यानिकी, जेल विभाग, श्रम विभाग , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को शिकायतों के निराकरण में विशेष देने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जनपद सीईओ को श्रम विभाग की संबल योजना, ईपीओ, भवन निर्माण सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं । इसी प्रकार समग्र सम्बन्धी शिकायतों का भी निराकरण जल्द कराएं। सभी एसडीएम भी अपने क्षेत्र के बीएमओ से हितग्राहियों की राशि भुगतान संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं। टीएल बैठक और जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बैतूल का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद सीईओ, सीएमओ और उप संचालक सामाजिक न्याय को अंत्येष्टि सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन सम्बन्धी शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने की हिदायत दी। उन्होंने राजस्व विभाग की शिकायतों की भी तहसीलवार समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.