Madhya Pradesh Latest News

महात्मा ज्योतिबा फूले, बिरसा मुंडा एवं बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण 

Waman Pote

महात्मा ज्योतिबा फूले, बिरसा मुंडा एवं बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
सामाजिक जिम्मेदारी को यथायोग्य निभाने का किया आव्हान
बैतूल। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सुरगांव में महापुरुषों की प्रतिमा अनावरण के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक सुखदेव पांसे ने क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले, धरती आबा बिरसा मुंडा एवं भारत रत्न, बोधिसत्व, बाबासाहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण किया। इस दौरान तथागत गौतम बुद्ध की वंदना की गई। कार्यक्रम अजाक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिले से विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक महिला मंडल के सदस्यों ने शिरकत की।
इस अवसर पर विधायक पांसे ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को यथायोग्य निभाने का आव्हान किया। महाराष्ट्र से पधारे दादा नीलकण्ठ यावलकर सलाहकार क्रान्तिज्योति ब्रिगेड ने ग्राम में स्थापित की गई प्रतिमाओं का महत्व, उन महामानवों की विचारधारा से हमारे बहुजन समाज मे होने वाले सकारात्मक परिवर्तन एवं हमारे स्वयं के जीवन पर पड़ने वाले सार्थक प्रभावों को विस्तार पूर्वक बताया।
–बहुजन विचारधारा से जोड़ने का किया प्रयास–
कार्यक्रम में अनिल कापसे ने फुले बिरसा अम्बेडकर समिति सुरगांव द्वारा किये जा रहे ऐतिहासिक कार्य की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी एवं सभी बहुजनों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए बहुजन महामानवों की विचारधारा को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही व्हीके बागड़े, सरवन मरकाम, मीना पाटील, लीलाधर नागले एवं अन्य प्रमुख वक्तागणो ने अपने उदबोधन से सभी को बहुजन विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया।
–बिरसा, बाबासाहब के गीतों की दी प्रस्तुति–
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीतज्ञ नरेन्द्रनाथ पाटिल एवं उनकी टीम द्वारा अपनी ओजपूर्ण वाणी से फुले, बिरसा एवं बाबासाहब के गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं रमाई उत्थान समिति बडोरा के नेतृत्व में बडोरा की बालिकाओं द्वारा महापुरुषों के जीवन पर आधारित गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
–कार्यक्रम में इनका रहा मार्गदर्शन–
कार्यक्रम का मार्गदर्शन एफएल सरनकर, एनके माण्डवे, धनराव चन्देलकर, घुड़ूराम कापसे, काशीनाथ वाघमारे, मधुकर पाटिल, सी नागले, एम एल पाटिल, एएल चौकीकर, संदीप पाटिल, श्याम किशोर पाटिल, सुंदरलाल उइके, शंकरसिंह आहके, नोखेलाल उइके, संदीप मानकर, रामदास पाटिल, पुष्पा पटेल, कमला झरबड़े, कांति डोंगरे, सुशीला सुर्यवंशी, गीता उइके ने किया।
–कार्यक्रम में इन संगठनों का रहा सहयोग–
कार्यक्रम में अजाक्स बैतूल, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा-बैतूल, सर्व आदिवासी समाज संगठन बैतूल, दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा बैतूल, पंचशील बुद्ध विहार प्रबंधन समिति सदर बैतूल, कालापाठा बुद्ध विहार प्रबंधन समिति बैतूल, रमाई उत्थान समिति बडोरा, पंचशील महिला मंडल-बैतूल, महामाया महिला मंडल-रामनगर, मेडिटेक इंस्टिट्यूट बैतूल, जयस बैतूल, भीम सेना बैतूल, धम्म प्रचार समिति-गौठाना, डॉ आंबेडकर एवं बिरसा मुंडा स्मारक समिति चारबन-बैतूल, बिरसा अम्बेडकर विचार समिति बोरीकास ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा कार्यक्रम का संचालन एड.नामदेव नागले एवं गीता नागले ने किया। कार्यक्रम के दौरान समिति ने सभी अतिथिगणों, माताओ, बहनों को भोजनदान दिया। अंत में उर्मिला ने आभार एवं वर्षा नागले द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.