एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना यूपी से गिरफ्तार, 50 एटीएम और कार भी जब्त
Gang who cheated by changing ATM card busted, gangster arrested from UP, 50 ATMs and car also seized
निखिल सोनी, आठनेर
आठनेर पुलिस ने एटीएम बदलकर खातों से रूपए गायब कर देने वाले गिरोह के सहगना को पकडऩे में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 एटीएम और एक कार भी जब्त की है। वहीं इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। ये गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के एटीएम बदलकर उनका खाता खाली कर दिया करते थे।
एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निलेश पिता शंकरसिंग ठाकुर (32) निवासी मासोद ने 13 दिसंबर 2021 को एटीएम चोरी होने और उसके खाते से 5 लाख 40 हजार रूपए निकाल लिए जाने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 के तहत दर्ज किया गया।
गठित की थी विशेष टीम
एसडीओपी श्री बोहित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में टीआई जयंत मर्सकोले, एसआई बहीद खान, एएसआई हितेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक दिनेश बर्डे, बलवीर, आरक्षक विशाल, करन, नरेंद्र, अशोक को शामिल किया गया था।
सीसीटीवी से आरोपी के घर तक पहुंची पुलिस
विशेष टीम द्वारा जब मामले की जांच की गई। इस दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के फुटेज देखे गए। सीसीटीवी में एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक पी 14/ सीके 1811 नंबर नजर आया। इसकी जानकारी जुटाई गई तो कार स्वामी राजकुमारी पति ओमबीर निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के घर से 10 जनवरी 2022 को गाड़ी एवं 25 एटीएम कार्ड जप्त कर लाए गए।
साथियों के साथ दिया था घटना को अंजाम
वाहन स्वामी राजकुमारी ने बताया कि गाड़ी उसका देवर अर्जुन उर्फ जंगी पिता राजकुमार (28) निवासी आलमगिरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के द्वारा ले जाई गई थी। इस पर 13 मई 2022 को आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी मोंटी पिता पहलसिंह (32) निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) तथा सचिन पिता जगपाल (32) निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ माह दिसंबर में आठनेर आया था। इस दौरान फरियादी का एटीएम बदल लिया। साथ ही उसके खाते से 4 लाख 90 हजार रुपये निकाले थे। आरोपी से 50 हजार रुपये नगदी एवं 50 एटीएम जप्त किये गए।
पूरे देश में घूमकर देते थे घटना को अंजाम
बताया गया इन आरोपियों के द्वारा पूरे देश में घूम-घूम कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस मामले में पुलिस शेष दो आरोपियों की तलाश कर रही है।