भाजपा ने पंचायत व निकाय चुनाव समन्वय और संचालन समितियां बनाई, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
Waman Pote
भाजपा ने पंचायत व निकाय चुनाव समन्वय और संचालन समितियां बनाई, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
बैतूल
भारतीय जनता पार्टी के बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने संभागीय प्रभारी पंकज जोशी और जिला प्रभारी सुजीत जैन की सहमति से त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हेतु जिला समन्वय व चुनाव संचालन समिति घोषित की है।
इस घोषित समिति में संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोड़े, जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, कमलेश सिंह, राहुल चौहान, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, अलकेश आर्य, रामजीलाल उइके, अशोक कड़वे, चंद्रशेखर देशमुख, महेन्द्रसिंह चौहान, मंगलसिंग धुर्वे, राजा पंवार और जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर को शामिल किया गया है।
नगरीय निकायों में चुनाव संचालन समितियां गठित
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने संभागीय प्रभारी पंकज जोशी और जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन की सहमति से जिले के सातों नगरीय निकाय में चुनाव समन्वय व संचालन समितियां बनाई है।
बैतूल नगर पालिका परिषद में कमलेश सिंह को प्रभारी एवं रमेश मिश्रा, सुभाष आहूजा, वसंत बाबा माकोडे, हेमलता कुंभारे, विनय भावसार, पार्वती बारस्कर, अरूण श्रीवास्तव, आनंद प्रजापति, मनीष सिंह ठाकुर, अतीत पंवार, सतीश बडोनिया, राजसिंह परिहार, राजेश आहूजा, पूरन साहू और मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।
नगर पालिका परिषद आमला में प्रभारी राजेन्द्र मालवीय, सदस्य अशोक नागले, चिरोंजी पटेल, गोपाल खतारे, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, सुषमा नरवरे, राजेश झा, ओमप्रकाश मालवीय, ओमवती विश्वकर्मा, लालमन पारधे शामिल हैं।
नगर पालिका परिषद मुलताई में प्रभारी सुधाकर पंवार, सदस्य जगदीश पंवार, हेमंत शर्मा, विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव, डॉ. जीए बारस्कर, मनीष माथनकर, सविता परिहार, वर्षा गढ़ेकर, रेखा शिवहरे, प्रह्लाद साहू बनाए गए हैं।
नगर परिषद बैतूलबाजार में प्रभारी देवीसिंह ठाकुर और सदस्य जितेन्द्र वर्मा, सुधाकर पंवार, संजय वर्मा, कमलेश राठौर, अशोक वर्मा, विनंती विलास सायरे, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, रमेश पंवार, राज कुमार वर्मा, रामकिशोर राठौर, रमेश राठौर, कृष्णकुमार वर्मा, विजेश वर्मा बनाए गए हैं।
नगर परिषद भैंसदेही में प्रभारी अतीत पंवार और सदस्य अनिल सिंह ठाकुर, प्रदीप सिंह ठाकुर, सुरेश पाल, देवीसिंह ठाकुर, ऋषभदास सावरकर, प्रमोद महाले, मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, केशर लोखंडे, मारोती बारस्कर, कृष्णराव नावंगे, परेश नखाते, ब्रम्हदेव कुबड़े, शैलेन्द्र तिवारी को बनाया है।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में प्रभारी शंकरराव चढ़ोकार और सदस्य रामजीलाल उइके, राजेन्द्र मालवीय, प्रशांत गावंडे, मारोतीराव सोनारे, मंडल अध्यक्ष राजेश मेहतो, विशाल बतरा, गगन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक उइके को बनाया है।
नगर परिषद शाहपुर में प्रभारी कृष्णा गायकी एवं सदस्य सूर्यकांत सोनी, मुकेश मालवीय, अनिल जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, अमित मेहतो, कुलदीप चौधरी, नीरज पांडे, मंडलअध्यक्ष मनीष कुमरे, जितेन्द्र दिक्षीत, शत्रुजीत शुक्ला को बनाया गया है।