बैतूल।। भीमपूर विकासखंड की दो पंचायतों में निर्विरोध चुनाव का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसमें पंचायत को जहां विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये प्राप्त होंगे । शासन द्वारा निर्विरोध चुनाव पर 15 लाख रुपये इनाम की घोषणा के बाद हर पंचायत में यह प्रयास किए जा रहे थे कि सरपंच सहित पंचों का निर्विरोध चयन हो जाए ताकि गांव को विकास की दिशा में गति मिल सके तथा उनकी पंचायत आदर्श पंचायत के रूप में पूरे क्षेत्र में पहचान बनाए।
भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पालंगा और आदर्श दनोरा ग्राम पंचायत में आम सहमति से सरपंच और पंचों का निर्विरोध चयन कर लिया है। सभी पदों के लिए एक ही नामांकन पत्र शेष रह जाने से परिणाम घोषित होने पर सभी विजयी होंगें। ग्राम पंचायत पालंगा में ग्रामीणों के द्वारा सरपंच पद के लिए सुखवंती अशोक इवने को चुना है। एक अन्य अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापस ले लिया गया है। पंच पद के लिए देवकी बिहारे, संगीता वटके, कला उइके, योगेश कुमरे, मोलिाल इवने, बिज्जी कुमरे, दलपत इवने, रमेश कुमरे, कमलती धुर्वे, समोती परते और मुन्नाी इवने को चुना गया है। ग्राम पंचायत में कुल 20 वार्ड हैं जिनमें से 11 में पंच पद के लिए एक ही नामांकन पत्र जमा किया गया है। शेष नौ वार्ड के लिए किसी के द्वारा भी नामांकन पत्र जमा नहीं किए गए हैं।