शाहपुर भाजपा में घमासान , दूसरे वार्ड के निवासी को टिकट देने पर 40 कार्यकर्ताओं ने दिए सामूहिक इस्तीफे
बैतूल। चुनावों के दौर में बेहद अनुशासित मानी जाने वाली पार्टी बीजेपी में भी घमासान मचने लगा है। ऐसे ही एक मामले में शाहपुर में 40 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफे दे दिए हैं। वे इस बात से नाराज हैं कि वार्ड के जिस उम्मीदवार से उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करवाया था, उसे पार्टी ने टिकट नहीं दी। उसके बजाय अन्य वार्ड के निवासी को पार्टी ने टिकट दे दी।
मामला शाहपुर के वार्ड क्रमांक 10 का है। यहां से बीजेपी के बूथ अध्यक्ष और युवा मोर्चा के मंडल मंत्री विशाल देशमुख, बूथ सह संयोजक शुभम कहार, बूथ उपाध्यक्ष अनिल उईके, श्याम किशोर मालवीय, मूलचंद कहार, विक्की नायक, अनिल पवार, अंकित नायक सहित 40 कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला को भेजे सामूहिक इस्तीफे में कार्यकर्ताओं ने बताया है कि उन्होंने वार्ड 10 के मूल निवासी और पार्टी कार्यकर्ता रोहित (विक्की) नायक से सर्व सम्मति से पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराया था।
पार्टी से उम्मीद थी कि उन्हें ही पार्टी द्वारा टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया जाएगा। इसके विपरित पार्टी ने अन्य वार्ड के निवासी को टिकट देकर अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिसके कारण वार्ड वासियों और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश हैं। यही कारण है कि हम सभी कार्यकर्ता अपना इस्तीफा दे रहे हैं। हमारा इस्तीफा मंजूर किया जाएं।