चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
By वामन पोटे
Jun 28, 2022
बैतूल
बैतूल जिले में एक और हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई है। जमीनी विवाद को लेकर आरोपी ने गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना चिचोली थाना क्षेत्र के बोंदरी गांव की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदरी मे दामजी पिता फूलचंद वरकडे (50) की गर्दन पर कुल्हाडी मार कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव पिंटू धुर्वे के खेत में पड़ा मिला। कोटवार ने इसकी जानकारी चिचोली पुलिस को दी।
इस पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक बोंदरी निवासी दामजी पिता फूलचंद वरकड़े की उसके ही चचेरे भाई आरोपी प्रह्लाद पिता करण वरकडे ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
हत्या जमीनी विवाद को लेकर होने की बात कही जा रही है। मृतक और आरोपी के बीच 40 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बंटवारे के बाद दोनों को 20-20 एकड़ जमीन मिली थी। मृतक तीन भाई और आरोपी अकेला था। यही कारण है कि उनके बीच विवाद चल रहा था।