Madhya Pradesh Latest News

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं प्रभात पट्टन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Waman Pote

सरकारी समाचार

चुनाव मोबाइल एप में मिलेगी चुनाव संबंधी जानकारी
बैतूल, 29 जून ।।
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु ‘चुनाव’ मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ‘चुनाव’ एप में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।

मतदान दलों का रेंडमाइजेशन संपन्न
बैतूल, 29 जून 2022
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत बुधवार 29 जून को प्रभात पट्टन, भैंसदेही एवं भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों, जनपद/जिला पंचायत वार्डों में मतदान के लिए तृतीय चरण के मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अमनबीर सिंह बैंस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  एमपी बरार, सीईओ जिला पंचायत  अभिलाष मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं प्रभात पट्टन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
बैतूल, 29 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं प्रभात पट्टन में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के लिए अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर सुश्री फिरदौस शाह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के लिए सहायक यंत्री एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रभात पट्टन  आनंद चौधरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.