पेट्रोल,डीज़ल,बढ़ती बेरोजगारी ओर जर्जर सड़क समेत वार्डो में फैली गंदगी पर ग्रामीणों ने सांसद-विधायक को घेरा,सांसद गो बैक के लगाए पोस्टर
एक हफ्ते में दो जगह सवालों के घेरे में आये सांसद- विधायक
विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरी भाजपा को आइना दिखा रहे गांव वाले
बैतूल ।।दलीय आधार के बिना हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सांसद विधायको के मैदान में आने से आम मतदाता भड़क गया है और विकास के मुद्दे पर त्रिस्तरीय पंचायत ओर निकाय चुनाव में जनता के बीच भाजपा के सांसद विधायक लगातार घिरते नजर आ रहे है बीते एक सप्ताह में दो माननीयों के साथ हुई इस तरह की घटना से जिला भाजपा भी पशोपेश में पड़ गई है।यही नही चुनाव प्रचार में जा रहे सांसद-विधायक से जनता सीधे सवाल कर उसे शोसल मीडिया पर वायरल करने में कोई कोर कसर नही कर रही है ।ताज़ा मामला शनिवार को सांसद डीडी उइके के साथ हुआ है जंहा भीमपुर ब्लॉक में सांसद गो बैक के पोस्टर लगा कर नाराज़गी ज़ाहिर की है ।
बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद दुर्गादास उइके को बैतूल के भीमपुर ब्लॉक में आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा । सांसद और आदिवासी युवकों के बीच जमकर बहस हुई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । दरअसल सांसद दुर्गादास उइके पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान में भीमपुर ब्लॉक के कुटंगा गांव पहुंचे थे जहां वो ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान एक एक आदिवासी संगठन के युवकों ने सांसद को घेर लिया और स्थानीय मुद्दों को लेकर बहस शुरू कर दी । युवकों ने सांसद पर आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया साथ ही मुसीबत के समय आदिवासियों का साथ छोड़ने की बात कही । सांसद दुर्गादास उइके ने युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित आदिवासी युवक उनकी बात सुनने तैयार नही थे । सांसद ने युवकों को संयमित रहने की हिदायत दी लेकिन युवको ने सांसद पर आरोपों की बौछार कर दी । सांसद ने चुनाव के बाद चर्चा का आश्वासन दिया है । सांसद और आदिवासी युवकों के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । सांसद दुर्गादास उइके ने मीडिया से चर्चा के दौरान आदिवासी युवकों के इस रवैये को संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ बताया लेकिन अब तक सांसद द्वारा इस विवाद को लेकर कोई शिकायत प्रशासन से नहीं कि गई है ।
इसके पूर्व आमला विधायक डाक्टर योगेश पण्डागरे का भी कांग्रेस की महिला नेत्री ने घेराव कर जर्जर सड़क और वार्ड में फैली गंदगी के सवाल दागे तो विधायक ने महिला को संतोषप्रद जवाब नही दिया बल्कि विधायक के अंगरक्षक ने महिला नेत्री को रास्ते से धकाते हुए अलग कर दिया ।