Madhya Pradesh Latest News

बैलगाड़ी से नदी पार कर रहे भाई-बहन बहे, झाड़ियां पकड़ कर बहन ने खुद को बचाया, भाई की मौत

Waman Pote

बैलगाड़ी से नदी पार कर रहे भाई-बहन बहे, झाड़ियां पकड़ कर बहन ने खुद को बचाया, भाई की मौत
बैतूल।।
बारिश शुरू होते ही नदी-नालों में बाढ़ के चलते लोगों के बहने की घटनाएं भी होने लगी है। इसी तरह की एक बेहद दर्दनाक घटना शनिवार को बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में हो गई। यहां सातलदेही गांव में शाम करीब 5 बजे एक भाई और बहन बैलगाड़ी से लोहार नदी पार कर रहे थे। इस दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे-तैसे झाड़ियों को पकड़ कर अपने आप को बचाया। वहीं भाई नदी में बह गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। चोपना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश कर शव नदी से निकाला।
बताया जा रहा है कि सातलदेही गांव का पप्पू उइके (27) अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। नदी में बहुत तेज बहाव होने पर दोनों बैल गाड़ी घुमा कर वापस गांव की ओर आने लगे। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बहने लगे। बहते हुए बहन के हाथ में कुछ झाड़ियां आ गईं। जिन्हें पकड़ कर वह किसी तरह बच पाई। जबकि पप्पू को ऐसा कोई सहारा नहीं मिला। इससे वह नदी में बह गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना चोपना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। इस पर कुछ देर बाद पप्पू उइके का शव नदी में मिल गया। जिसे बाहर निकाला गया। एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पप्पू उइके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे। बहन ने अपने आप को झाड़ियों को पकड़कर बचा लिया। पप्पू नदी में बह गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.