बैतूल जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्य
बैतूल ।।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैतूल जनपद पंचायत के 25 निर्वाचित सदस्यों के नाम आ गए हैं। वार्ड क्रमांक 1 से प्रीति नितिन बारस्कर 502 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 2 मुकुंदराव केशोराव 483 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 3 नमिता सुक्कल 358 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 4 सरोज जितेन्द्र राठौर 428 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 5 कंचना कमलकिशोर 87 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 6 दुर्गा बाई भाऊराव लोनारे 425 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 7 अकलेश वाघमारे 470 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 8 माला संतोष बोलारे 368 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 9 अनिता कुंडलिक राव 35 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 10 सुमन मंगल सिंह नर्रे 246 मतों से विजयी,
वार्ड क्रमांक 11 कैलाश सोनी 658 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 12 राधा रामप्रसाद उइके 157 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 13 कृष्णा लोखंडे 432 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 14 सयाबाई धोटे 53 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 15 रामबाई 1531 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 16 मीरा धुर्वे 481 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 17 पिंटू काकोड़िया 323 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 18 इमला बाई केवलराम जावलकर 3 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 19 रामाधर यादव 416 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 20 कचरा भुमरकर लल्लू भुमरकर 258 मतों से विजयी,
वार्ड क्रमांक 21 धन्नूलाल उइके 387 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 22 लक्ष्मी शिवराज वट्टी 24 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 23 माधोराव नानकर 410 मतों से विजयी, वार्ड क्रमांक 25 सावित्री सरियाम 386 मतों विजयी।