*विकास के हर काम मे कांग्रेसी लगा रहे अड़ंगे -कमलेश सिंह*
*कांग्रेसियों के सूखाढाना विजिट पर भाजपा ने उठाए सवाल*
सारनी। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा विकास के हर काम में अड़ंगा लगाया जा रहा है। प्रेस को दिए बयान में भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि पहले गांधी ग्राम में कोल माइन के लिए जमीन अधिग्रहण में कांग्रेस के एक विधायक ने अड़ंगा लगाया। भाजपा विधायक डॉ योगेश पण्डागरे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधीग्राम में एक एक घर जाकर ग्रामीणों को समझाया कि खदान खुलना क्यों जरूरी है तब जाकर ग्राम सभा मे ग्रामीणों की सहमति मिली। अब प्रस्तावित खदान के लिए एप्रोच रोड के निर्माण में भी आदिवासियों को बरगलाकर रोड़े अटकाए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सूखाढाना उद्योग क्लस्टर एरिया में कांग्रेसी नेताओं का विजिट भी किसी बड़े साजिश का हिस्सा है। कांग्रेसी क्लस्टर देखने नही बल्कि यह देखने गए थे कि क्लस्टर एरिया को मुख़्य मार्ग से जोड़ने वाले प्रस्तावित एप्रोच रोड में किन किसानों की जमीन आ रही है और उन्हें बरगलाकर कैसे अवरोध पैदा किया जाए। भाजपा नेता ने कहा है कि भाजपाईयों का सेल्फी पॉइन्ट कहकर सूखाढाना क्लस्टर का मजाक उड़ाने वाले कांग्रेसियों का अचानक सूखाढाना विजिट कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है। कुछ दिन पहले ही राजगढ़ के एक व्यक्ति द्वारा इस प्रोजेक्ट के संबन्ध में की गई शिकायत भी कई सवालों को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के कांग्रेसी कनेक्शन से भी इंकार नही किया जा सकता।
भाजपा जिला महामंत्री ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया है कि जब शिवराज सिंह चौहान द्वारा 250-250 मेगावाट की दो यूनिट सारनी में स्थापित की जा रही थी तब भी यूपीए सरकार के एक मंत्री ने डेढ़ साल तक पर्यावरण क्लियरेंस की फाइल रोक के रखा था। राखड़ बांध के लिए जमीन अधिग्रहण में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाए थे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने सारनी में एनटीपीसी के प्लांट लगने का भी विरोध किया । कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एनटीपीसी के विरोध में सारनी आ कर सभा की लेकिन बाद में कभी झांकने तक नही आए। कांग्रेस के एक मंडलम ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की एवं गाड़ी के आगे लेटकर विरोध किया था।
भाजपा जिला महामंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के इसी प्रकार की हरक़्क़तों एवं विकास विरोधी मानसिकता का खामियाजा आज जनता भुगत रही है। सारनी के विकास के लिए भाजपा हर सम्भव कोशिश कर रही है और कांग्रेस हर काम मे अड़ंगा लगा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे के प्रयासों से नई कोल माइन के टेंडर हो चुके है, सूखाढाना उद्योग क्लस्टर का काम भी अंतिम चरण में है। सारनी में 660 मेगावाट की एक और यूनिट की स्थापना के लिए जन सुनवाई की तारीख तय हो चुकी है। सौ करोड़ की जल आवर्धन योजना भी पूर्ण हो चुकी है। हर वार्ड में वितरण कम्पनी की बिजली पहुंच चुकी है। बचे हुए वार्डो के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। भाजपा हर सम्भव प्रयास कर रही है परंतु कांग्रेस क्या कर रही है उन्हें अपनी गिरेबान में भी एक बार झांक कर देखना चाहिए।