Madhya Pradesh Latest News

वायु सेना के आईटी विभाग ने डिजिटल इंडिया पर व्याख्यान शाला का किया आयोजन

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

वायु सेना के आईटी विभाग ने डिजिटल आइडिया पर व्याख्यान शाला का किया आयोजन

बैतूल(आमला)आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के तहत वायु सेना स्टेशन आमला के आई टी विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया पर एक व्यख्यान शाला का आयोजन किया गया । डिजिटल इंडिया के विषय पर जागरूकता लाने के उद्देश से आयोजित की गई इस व्याख्यान शाला में आमला व बोडखी क्षेत्र के समस्त व्यापारी गण को आमंत्रित किया गया । वायु सेना की ओर से विंग कमांडर गुरप्रीत सिंह एवं टीम द्वारा इस विषय पर व्याख्यान दिया गया । व्याख्यान में प्रमुख रूप से वर्तमान मे सरकार द्वारा चलाई जा रही डिजिटल एप्लिकेशन्स के बारे मे विस्तार से बताया गया । और यू.पी.आई. एप्पस., ई आधार एप्प, डिजिलॉकर एप्प के बारे मे विस्तार पूर्वक से बताया गया । साथ ही वर्तमान मे हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे चर्चा की गई । व्याख्यान के दौरान व्यापारियो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर एयर फोर्स स्टेशन आमला के एयर कमोडोर वी आर एस राजू उपस्थित थे । उन्होंने अपने उद्बोधन मैं डिजिलॉकर के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों मे एयर फोर्स स्टेशन आमला से ग्रुप कैप्टन पंकज राय, ग्रुप कैप्टन सोहेल इरफान, विंग कमांडर गुरुप्रीत सिंह, विंग कमांडर उज्जवल तंवर , विंग कमांडर कृष्णानी, स्क्वार्डन लीडर ऐ मिश्री उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान व्यपारी संघ आमला द्वारा एयर कमोडोर वी आर एस राजू जी को स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन एयर फोर्स स्टेशन के मजूम सिनेमा हॉल में किया गया । कार्यक्रम के अंत में व्यापारी संघ आमला के सचिव हेमंत गुगनानी द्वारा वायु सेना स्थल के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम मे व्यापारी संघ आमला के अध्यक्ष संजय साहू , उपाध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष मो. जावेद , कोशाध्यक्ष शेलेन्द्र भावसार , सचिव हेमंत गुगनानी , सहसचिव प्रकाश साहू , बोडखी व्यापारी संघ के अध्यक्ष टीकमदास मोटवानी, गांधी व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुणवंत सिंह चड्डा एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.