सारणी के सतपुड़ा डेम के सीजन में पहली बार खोले गए सभी 14 गेट,1लाख 35हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है
By बैतूल वार्ता
सारणी के सतपुड़ा डेम के सीजन में पहली बार खोले गए सभी 14 गेट,1लाख 35हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के सीजन में पहली बार शनिवार दोपहर को सभी 14 गेट खोल दिए गए. तवा नदी में प्रति सेकंड 1लाख 35हजार से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन द्वारा तवा नदी के किनारे स्थित सभी गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बैतूल। डेम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तवा नदी उफान पर चल रही है. इसके चलते तवा नदी के रपटे एवं पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. इसके चलते चोपना घोड़ाडोंगरी मार्ग बंद हो गया है. शुक्रवार शाम से लगातार हो रही जोरदार बारिश से सतपुड़ा डेम में बाढ़ आने का सिलसिला जारी है.
प्रति सेकंड करीब 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा : डेम का लेवल बढ़ते ही 5 गेट रात 8 बजे 2-2 फ़ीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए. सुबह गेटों की संख्या घटाकर 3 कर दी गई. इसके बाद फिर डेम में बाढ़ आई और फिर 5 गेट 4-4 फ़ीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए। इस दौरान डेम से प्रति सेकंड करीब 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. शनिवार दोपहर डैम के सभी 14 गेट खोल दिए गए. सभी 14 गेट को फ्री कर तवा नदी में करीब 1लाख 35हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है.
सभी गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट : घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि सतपुड़ा डैम सारणी के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं. तवा नदी में लगाता पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते तवा नदी के किनारे स्थित सभी गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं नदी नालों पर कोटवार को तैनात कर दिया गया है.