Madhya Pradesh Latest News

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप:फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी बेटी

By बैतूल वार्ता

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप:फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी बेटी

बैतूल।।विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत के एक मामले में उसके माता पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए अपने दामाद और उसके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी आरती का विवाह पलस्या निवासी गोकूल के साथ जाति रिति रिवाज से16 जून 2021 को हुआ था । विवाह के 02 माह तक पुत्री के ससुराल पक्ष से कोई वाद विवाद सुनने को नहीं आया परंतु 02 माह बाद से ससुराल पक्ष पुत्री को दहेज में 30,000 / – पचास हजार रूपये और मोटर साइकिल की मांग कर धमकी देने लगे कि हमारी उक्त मांग पूरी नहीं की तो हम उनकी पुत्री को जान से खत्म कर देंगे।

बेटी का जीवन बचाने के लिये बेटी को जब भी मायके आई तो 2000-4000 रूपए देते रहे। घटना के समय उन की पुत्री गर्भ से थी तब 21 जुलाई 2022 को ससुराल ग्राम पलस्या में उसके साथ मारपीट की गई।वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके दिनांक 21 जुलाई को मायके गोरेगांव पहुची ।उस समय घर में बेटी की मां और बहन थी। पिता बाहर काम से गये हुये थे । मायके आकर पुत्री ने उसके साथ हुई मारपीट की जानकारी माँ को दी माँ ने पिता के आने का इंतजार किया । उसी रात बेटी का पति गोकूल गोरगांव शराब पीकर रात में 12.00 – 1.00 बजे के लगभग घर पर आया और पुत्री आरती माँ गंगु बाई , बहन रूकमणी बाई को गंदी गंदी गाली देने लगा और जबरदस्ती पुत्री आरती को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया।
दूसरे दिन 22 तारीख को सुबह पलस्या के योगेश के द्वारा फोन पर जानकारी दी की तुम्हारी लड़की की मृत्यु हो गई ।वे लोग जैसे तैसे ग्राम पलस्या लगभग 2.00 बजे पहुंचे तो जाकर देखा कि पुत्री घर में मरी पड़ी है । उसके पीठ पर , गले में चोट के निशान देखे गए । ससुराल पक्ष ने आरती के सुसाइट करने की बात बताई जबकि परिजनों को शक है की उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.