कलेक्टर चिल्लौर में आयोजित प्लांट क्लीनिक में पहुंचे किसानों को खरीफ सीजन में फसलों के रखरखाव की दी गई जानकारी खराब फसलों के नमूनों का किया गया परीक्षण
By बैतूल वार्ता वामन पोटे
कलेक्टर चिल्लौर में आयोजित प्लांट क्लीनिक में पहुंचे
किसानों को खरीफ सीजन में फसलों के रखरखाव की दी गई जानकारी
खराब फसलों के नमूनों का किया गया परीक्षण
बैतूल, 30 जुलाई 2022
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस शनिवार को विकासखंड भीमपुर के ग्राम चिल्लौर में आयोजित प्लांट क्लीनिक में पहुंचे। उन्होंने किसानों से अपेक्षा की कि प्लांट क्लीनिकों का लाभ लेकर अपनी फसलों की बेहतर सुरक्षा एवं रखरखाव करें। इस दौरान उन्होंने प्लांट क्लीनिक में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारी का भी निरीक्षण किया। साथ ही खरीफ फसलों के लिए आवश्यक कीटनाशक एवं अन्य दवाइयों की लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया।
प्लांट क्लीनिक में चिल्लौर क्लस्टर की ग्राम पंचायत-कामोद, चिल्लौर, कासमारखंडी, पिपरिया, गुरूवा, काबरा, बासिंदा, देसली, बाटलाखुर्द, चकढाना के किसानों ने भाग लिया। प्लांट क्लीनिक में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय जैन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आरएस राजपूत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भीमपुर श्री एमएल करोचे द्वारा किसानों की फसलों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान किसानों द्वारा लाए गए खराब फसलों के नमूनों का भी परीक्षण किया गया