Madhya Pradesh Latest News

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के पुत्र सौमित्र पांसे ने इस रंगमंच प्रस्तुति में भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का मुख्य किरदार निभाया

By Betul Varta वामन पोटे 9425002492

सौमित्र पांसे ने शिद्दत से निभाया अब्दुल कलाम का किरदार
नेशनल मीडिया में भी हुआ नाट्य मंच की प्रस्तुति का कवरेज

बैतूल। टाटा थिएटर मुंबई में नेशनल सेंटर आफ परफार्मिंग आर्ट्स मुंबई की रंगमंच प्रस्तुति परवाज का आगाज में जहां प्रसिद्ध फिल्म मेकर, गीतकार गुलजार साहब ने वाइस ओवर दी। वहीं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के पुत्र सौमित्र पांसे ने इस रंगमंच प्रस्तुति में भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का मुख्य किरदार निभाया। उन्होंने इस किरदार को इस सिद्दत से निभाया कि जिसने भी देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया और गुलजार साहब ने भी उनकी अदाकारी को देखकर शाबासी दी। 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की सातवीं जयंती पर भोपाल के संस्कार वैली स्कूल के तत्वावधान में इस नाटय प्ले का मंचन हुआ था जिसमें संस्कार वैली स्कूल के छात्र सौमित्र ने भी अपनी प्रस्तुति दी है। इस नाट्य मंच की प्रस्तुति का कवरेज नेशनल मीडिया में भी हुआ है।
–सुखदेव पांसे भी छात्र जीवन में कर चुके नाटक–
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे जब डब्ल्यूसीएल स्कूल पाथाखेड़ा में पढ़ते थे तब वहां पर वार्षिकोत्सव के दौरान होने वाले आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। वहां पर जब वे कक्षा 11 वीं में थे तब उन्होंने शहादत पर आधारित एक नाटक में सैनिक का मुख्य रोल अदा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.