Madhya Pradesh Latest News

आंतरिक सर्वे में BJP के लिए बुरी खबर, नगर सरकार में बुरे हाल, विस चुनाव में भी हार के आसार..!

By Betul Varta

भाजपा जनपद व नगरीय क्षेत्रो में करेगी जन सुनवाई

भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने की घोषणा

आंतरिक सर्वे में BJP के लिए बुरी खबर, नगर सरकार में बुरे हाल, विस चुनाव में भी हार के आसार..!

Aug 1, 2022

प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम के बाद प्रदेश से लेकर केन्द्रीय संगठन अब मंथन करने में जुट गया है कि आखिर कमी कहां रह गई। केन्द्रीय नेतृत्व इस जीत से खुश नहीं है..क्योंकि उसे पता है कि ये जीत किस तरह हासिल की गई है। केंद्रीय संगठन जानना चाहता है कि सत्ता में रहने के बावजूद सरकार से कहां कमी रह गई जो मतदाता को वे लुभा नहीं पाए।संघ और संगठन दोनों चिंतित हैं..उनकी चिंता जायज भी है..अब भी नहीं जागे तो 2023 हाथ से निकल जाएगा..उसका सीधा असर 2024 पर भी आएगा..संघ और आईबी की रिपोर्ट की माने तो इस बार शिव और विष्णु की जोड़ी निकायों में कोई करिश्माई चमत्कार नहीं दिखा सकी। हालांकि जीत का डंका फिर भी पीटा जा रहा हैं..जबकि चंबल, विंध्य और यहां तक कि महाकौशल का मतदाता भी अपनी नाराजगी दिखाने में पीछे नहीं रहा.

 अब बैतूल त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी अब जन सरोकारो से सीधे जुडेगी। जनता को समस्याओ के लिए भटकना न पडे इस हेतू पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने नवाचार करते हुए जिले की सभी जनपद व नगरीय क्षेत्रो में जनसुनवाई करने की घोषणा की है। श्री शुक्ला ने बताया कि भाजपा 15 अगस्त के बाद सप्ताह के प्रति सोमवार यह जनसुनवाई करेगी। जनपद एवं नगरीय क्षेत्रो में होने वाली जन सुनवाई में पार्टी के जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहकर जनता की समस्याओ का निराकरण करेगें। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओ के निराकरण का प्रयास करती है। श्री शुक्ला ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने जो अपार स्नेह व सहयोग भाजपा को दिया है उसी को देखते हुए एक जन सरोकार वाली पार्टी का दायित्व है कि वह जनता के स्नेह व सहयोग का पूरा पूरा सम्मान करे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.