Madhya Pradesh Latest News

शिक्षक ने की छेड़छाड़:दसवीं की छात्रा से स्कूल की किचन में की अश्लील हरकत

By Betul Varta

शिक्षक ने की छेड़छाड़:दसवीं की छात्रा से स्कूल की किचन में की अश्लील हरकत

बैतूल //मुलताई।।मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने मामले की शिकायत बैतूल महिला थाने में दर्ज करवाई गई है।

कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा ने शिकायत में बताया कि 12 जुलाई को वह स्कूल गई थी। शिक्षक बी सोनी ने उससे कहा कि तुम स्कूल क्यों नहीं आती। छात्रा ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी, इस पर शिक्षक सोनी ने छात्रा से पैसे की मांग की गई। जब छात्रा ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद 15 जुलाई को जब छात्रा स्कूल गई तो शिक्षक ने उसे चाय बनाकर लाने के लिए कहा। छात्रा चाय बनाने के लिए स्कूल के किचन में चली गई। जब वह चाय बना रही थी तो शिक्षक सोनी पीछे से किचन में आ गए और छात्रा से कहने लगे कि उसे उसकी बहुत याद आती है। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे छात्रा ने तुरंत ही अपना हाथ छुड़ाकर किचन से भाग गई।
शिक्षक ने उसे धमकी दी थी कि यह बात किसी को मत बताना वरना स्कूल की बदनामी होगी और यदि वह बताएगी तो वह से टीसी दे देगा। छात्रा ने बताया कि डर के कारण उसने किसी को यह बात नहीं बताई थी, लेकिन बाद में उक्त घटना उसने अपनी मां व अन्य लोगों को बताई। इसके बाद छात्रा ने महिला थाना बैतूल में रिपोर्ट की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.