Madhya Pradesh Latest News

“हर घर तिरंगा ” अभियान में मार्निग ग्रुप की सहभगिता

By बैतूलवार्ता

“हर घर तिरंगा ” अभियान में मार्निग ग्रुप की सहभगिता
—————————————————————-

बैतूल। “हर घर तिरंगा ” अभियान बैतूल जिले में जोर पकड़ लिया है जिसके चलते ही आज 4 अगस्त को अल सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में बैतूल पुलिस द्वारा मार्निंग मे वॉकिंग- जाकिंग करने वालों के लिए तिरंगा लेकर पहुंचे जिसे देखकर सबसे पहले सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन के संचालक बंटी पेसवानी के अगुवाई में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के लिए ग्रुप के साथी तरुण ट्रेडर्स के संचालक प्रवीण ठाकरे ने दर्जनभर तिरंगे खरीदे और अपने सभी साथियों को वितरित कर दिए। यही नहीं इसके बाद सेल्फी का दौर भी चला जिसमे पुलिस कर्मी और पुलिस वाहन चालकभी शामिल हुए।
गौरतलब है कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर देशवासियों में राष्ट्र भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति महत्वकांक्षी “हर घर तिरंगा ” अभियान सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से शुरू हो चुका है। जिसके लिए बैतूल जिले में 4लाख तिरंगे वितरित किया जाना है । 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच बैतूल जिले के हर घर में तिरंगा लहराने का लक्ष्य पूरा करने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासनमुस्तैद है । जिसके चलते एक दिन पूर्व ही पुलिस कप्तान सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में जिले की जीवनदायिनी मां ताप्ती की उद्गम स्थल मुलताई की ताप्ती सरोवर में मुलताई एसडीओपी नम्रता सेधिया और नगर निरीक्षक सुनील लाटा ने मोटर बोट के माध्यम से तिरंगा अभियान को गति देने का काम किया है। इस संबंध में गत दिवस कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जानकारी देते हुए बताया है कि सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से 2लाख तिरंगे बैतूल पहुंच चुके हैं और दो लाख तिरंगे बैतूल के एनजीओ के माध्यम से निर्मित किया जा रहा है जो पूर्णता की ओर है।
इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने का हर नागरिक का दायित्व बनता है इसी उद्देश्य को लेकर मॉर्निंग वाक ग्रुप के मुखिया जितेंद्र बंटी पेसवानी के साथ उनके सभी साथी सहभागी बने जिसमें मुख्य रुप से हिरानी एंड संस के संचालक राजू हिरानी,नरेंद्र जयसवाल सहित सभी सदस्य शामिल हुए ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.