Madhya Pradesh Latest News

बैतूल कांग्रेस अध्यक्ष की रवानगी तय,ग्राउंड रिपोर्ट में जिला अध्यक्ष जीरो आए

सुखदेव और निलय तय करेंगे अब अध्यक्ष कौन होगा ?

बैतूल कांग्रेस अध्यक्ष की रवानगी तय 

Aug 20, 2022

बैतूल।।- लोकसभा चुनाव में तीन लाख से अधिक वोट से हारे भोपाल से बैतूल जिले के गांव गांव घूमकर  पर्यवेक्षक ने पूरे जिले में  कांग्रेस संगठन का जायजा लिया जिसमे ग्राउंड रिपोर्ट में जिला अध्यक्ष जीरो आए है।
स्थानीय पंचायत एवं नगरीय चुनाव में कही नही गये।जब यह रिपोर्ट जिला कांग्रेस अध्यक्ष के हाथ मे प्रदेश अध्यक्ष ने दी तो हरे तोते उड़ गए ।
कुर्सी की सियासत में माहिर  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने ऐसे ही इस्तीफे की पेशकश नही की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि जमकर फटकार लगने के बाद पद छोड़ने की हवा बाजी की जा रही है और फिर ये रोज नए दावेदारों को अपने घर की तरफ आकर्षित करने में लगे है।भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने जैसे ही कहा कि मैने चार विधायक जिताये तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लोकसभा ,नगरपालिका ,
नगर पंचायत,जनपद पंचायत और जिला पंचायत भी आपके रहते ही हारे है ।इधर कांग्रेस को करीब से जानने वाले बताते है कि 10 ब्लाक और एक हजार पदाधिकारी आज तक चार सालों में एक जगह एकत्रित नही कर सकी जिला कांग्रेस
इधर लोकसभा चुनाव में जमकर  आरोप भी लगे कमलनाथ को शिकायत भी हुई ।बीते एक माह से कांग्रेस में जमकर बवाल मचा है हर एक अपना गुट बनाकर नेता गिरी कर रहा है ।

किस गुट में कितने कौन कितने पानी मे
बीते चार सालों की अखबारों में प्रकाशित फोटो में देखे तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगो नजर नही आये।
अरुण गोठी का गुट
विधायक सुखदेव पांसे के खास होने के यह भी चर्चित चेहरा है कांग्रेस में कभी मासोद विधान सभा मे मंत्री स्व रामजी महाजन के खास रहे है।राजनीति में सहकारी बैक के अध्यक्ष बनते ही पूरे जिले में अपनी एक फौज तैयार कर ली है।

हेमन्त वागद्रे गुट
पूर्व में प्रदेश में छात्र संगठन के अध्यक्ष के साथ ही दिग्गी राजा के करीबी माने जाते रहे है ।अब कमलनाथ भी इन्हें ज्यादा तवज्जो देने लगे है खुद का कोई गुट नही है जिसके चलते कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए ।

सुखदेव और निलय चतुर साबित होंगे
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के मामले में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.