Madhya Pradesh Latest News

सास, पति सहित 4 पर केस, पति कहता है- 4 लाख रुपए लाओ तब पत्नी जैसे रखूंगा

By बैतूल वार्ता

सास, पति सहित 4 पर केस, महिला ने कहा:काले रंग को लेकर ताने मारती है सास, पति कहता है- 4 लाख रुपए लाओ तब पत्नी जैसे रखूंगा

बैतूल/मुलताई//

महिला ने शादी के बाद ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर सास, पति व दो जेठों पर केस दर्ज किया गया है। महिला का कहना है कि सास उसके काले रंग को लेकर ताने मारता है। पति ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। उसका कहना है कि जब तक दहेज नहीं मिलेगा, उसे पत्नी की तरह नहीं रखेगा।

मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम में स्थित अपने मायके में निवास कर रही नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। क्षेत्र के ग्राम में निवास करने वाली नवविवाहिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 8 मई 2019 को उसका विवाह शैलेंद्र केशोराव पिता सहाने निवासी अमदर थाना बैतूलबाजार के साथ हुआ था। शादी के दौरान परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद उसके पति शैलेंद्र ने कहा कि तेरी मां ने दहेज में कुछ नहीं दिया। मुझे पल्सर बाइक, 4 लाख रुपए चाहिए। जब तक तुम पल्सर बाइक और 4 लाख रुपए लेकर नहीं आती तब तक मैं तुम्हें पत्नी जैसे नहीं रखूंगा। इस तरह पति उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

घर रहने गई ताे भगा दिया

महिला का कहना है कि उसकी सास उर्मिलाबाई काले रंग को लेकर ताने मारती थी। कहती थी कि तू बिना दहेज के आ गई है। बाइक, 4 लाख रुपए लेकर आएगी तब तुझे बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। उसके जेठ राजेंद्र साहने एवं सुरेंद्र साहने भी दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उसके द्वारा परिवार परामर्श केंद्र बैतूल में शिकायत की थी। अगस्त 2019 से वह अपने मायके में रह रही है। 5 अगस्त 2022 को कुटुंब न्यायालय बैतूल के आदेश से ससुराल गई थी तो ससुराल वालों ने घर से भगा दिया। पुलिस द्वारा आरोपी पति शैलेंद्र सहाने, जेठ राजेंद्र साहने, सुरेंद्र साहने, सास उर्मिला बाई साहने के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.