प्रदेश में शिक्षा के नाम पर गरीब बच्चों के साथ हो रहा छलावा: अंजू यादव सरकारी स्कूलों में सीबीएसई, एनसीईआरटी सिलेबस लागू किया जाए
By वामन पोटे बैतूल वार्ता
By bvarta
252
प्रदेश में शिक्षा के नाम पर गरीब बच्चों के साथ हो रहा छलावा: अंजू यादव
सरकारी स्कूलों में सीबीएसई, एनसीईआरटी सिलेबस लागू किया जाए
बैतूल। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम केसरबाग में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला संगठन मंत्री अंजू यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा के नाम पर गरीब बच्चों के साथ छलावा हो रहा है। जहां प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा सिलेबस सीबीएससी, एनसीईआरटी है, वहीं सरकारी स्कूलों में एमपी बोर्ड है। एक गरीब बच्चा एमपी बोर्ड से पढ़कर जब नौकरी के लिए परीक्षा देने बैठता है, तो उसे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उसने सरकारी स्कूल में कंपटीशन एग्जाम का सिलेबस कभी नहीं देखा। साथ ही उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सभी बच्चों को सामान शिक्षा नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। वही शिक्षा पद्धति हमें मध्यप्रदेश में भी लाना है, तो आम आदमी पार्टी को चुनना होगा। आम आदमी पार्टी के लिए अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ना होगा, जिससे सभी बच्चे समान शिक्षा प्राप्त कर सके।
–सिर्फ अपने लिए काम करते हैं जनप्रतिनिधि–
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी-कांग्रेस में जो व्यक्ति जनसेवक चुनकर आता है वह जनता के लिए नहीं अपने लिए काम करते है। अपनी प्रॉपर्टी का विस्तार करता है, जिसके चलते गरीब जहां के वही हो रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आता है। अंजू यादव ने मंच के माध्यम से सरकार से मांग की है कि जितने भी सरकारी स्कूल है उसका सिलेबस बदलकर सीबीएसई, एनसीईआरटी किया जाए। उनमें भी इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दी जाए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति समान शिक्षा अपने बच्चों को दे सकें और समान रूप से अपनी प्रतिभा अर्जित कर सके। उन्होंने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा वही साकार करने के लिए केजरीवाल दिन रात मेहनत करते हैं। उन्हीं के कदमों के अनुसार प्रत्येक केजरीवाल के सिपाही बनकर हमें काम करना होगा, तभी हम प्रदेश और बैतूल जिले की काया को परिवर्तित कर सकते हैं। यहां प्रत्येक वर्ग को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें