लता मंगेशकर संगीतमयी यात्रा
मेरी आवाज ही मेरी पहचान है
मेरी आवाज ही मेरी पहचान है
बैतूल। संतुलन एवं स्वर मधुरा नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितम्बर शनिवार को कांतिशिवा छविगृह में लता मंगेशकर संगीतमयी यात्रा का आयोजन किया गया है। संयोजक सजल गर्ग एडवोकेट, आयोजकगण प्रदीप खंडेलवाल, विवेक मालवीय, नरेन्द्र ठाकुर, दिनेश जोसफ, अवध हजारे, अजय चौहान, अजय दुबे, लोकेश पगारिया, योगी खंडेलवाल, अनिल राठौर, निर्गुण देशमुख, निखिल अग्रवाल, हेमंत पगारिया, सुनील पलेरिया, पप्पी शुक्ला, आकाश श्रीवास्तव, शैलेश अग्रवाल, राजा सूर्यवंशी, आबू खान ने आमंत्रित अतिथियों से लता जी की स्मृतियों से जुड़ने का आग्रह किया है। इस अवसर पर बैतूल के संगीतजगत में जिनका विशेष योगदान रहा है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस ग्रुप में मुम्बई, पुना, नागपुर के ख्यातिप्राप्त कलाकार शामिल होंगे।