तहसीलदार ने लिया छात्रावास का जायजा, अच्छी व्यवस्था मिलने पर की सराहना निरीक्षण के दौरान पूरे छात्रावास परिसर में पाई गई स्वच्छता छात्राओं से अध्यापन एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में की चर्चा
तहसीलदार ने लिया छात्रावास का जायजा, अच्छी व्यवस्था मिलने पर की सराहना
निरीक्षण के दौरान पूरे छात्रावास परिसर में पाई गई स्वच्छता
छात्राओं से अध्यापन एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में की चर्चा
बैतूल। कलेक्टर के निर्देश पर आठनेर तहसीलदार लवीना घागरे ने आठनेर स्थित कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इसमें कन्या छात्रावासों की व्यवस्था संतोषजनक मिली। दरअसल, जनजातीय कार्य विभाग ने जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में चाक-चौबंद व्यवस्था और वहां निवासरत छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुविधाएं मिलना सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण के निर्देश दिए है। इसी निर्देश पर कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने अधिकारियों से छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर आठनेर तहसीलदार लवीना घागरे ने रविवार सुबह आठनेर विकासखंड मुख्यालय में संचालित अंग्रेजी मीडियम कन्या आश्रम और सीनियर कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया।
–परिसर में कहीं भी पानी जमाव नहीं होने के दिए निर्देश–
तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही छात्राओं से अध्यापन एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान दोनों छात्रावास में अच्छी व्यवस्था पाई जाने पर तहसीलदार ने छात्रावास अधीक्षिकाओं की कार्यप्रणाली की सराहना की। तहसीलदार ने छात्रावास अधीक्षिकाओं को छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और परिसर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंग्रेजी मीडियम कन्या आश्रम सीनियर कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लवीना घागरे ने छात्रावास परिसर में स्टोर रूम, किचन, टॉयलेट, भोजन, पेयजल व्यवस्था, किचन, किचन गार्डन, खाद्यान्न स्टॉक का निरीक्षण किया।
–छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण–
निरीक्षण के दौरान पूरे छात्रावास परिसर में स्वच्छता पाई गई। खाद्य सामग्री भी गुणवत्ता पूर्वक मिली। छात्रावासों में निवासरत छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण 23 अगस्त को करवाया गया। तहसीलदार ने छात्राओं से बातचीत कर पूछा कि यहां भोजन नाश्ता कैसा मिलता है? पढ़ाई कैसी होती है। वार्डन एवं स्टाफ का व्यवहार कैसा है। छात्राओं ने भोजन, नाश्ता, पढ़ाई होने और स्टाफ द्वारा अच्छा व्यवहार करने की बात कही।