Madhya Pradesh Latest News

स्व सहायता समूह , पंचायत को भेंट की लेखन सामग्री

शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति

ग्राम सिलपटी में सभा का आयोजन
स्व सहायता समूह के अलावा पंचायत को भेंट की लेखन सामग्री
बैतूल। शाहपुर विकासखंड के ग्राम सिलपटी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड बैतूल की क्रियान्वयन सहायक संस्था मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ग्वालियर के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। कार्यपालन यंत्री रंजन सिंह ठाकुर एवं सहायक यंत्री रवि वर्मा, जिला सलाहकार भूपेंद्र सिंह मेनवे के निर्देशानुसार इस कार्य को किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपयंत्री आरवी सक्सेना, विकासखण्ड समन्वयक माधुरी सूर्यवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समिति ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने लोगों को जल का संरक्षण किए जाने, संस्था मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ग्वालियर ने ऑपरेशन एंड मेंटिनेस प्रशिक्षण, बीडब्ल्यूएससी समिति, स्व सहायता समूह के अलावा पंचायत को लेखन सामग्री भेंट की। उल्लेखनीय है कि मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा जनमानस को जल का संरक्षण किए जाने सहित शुद्ध जल पीने जिले के लगभग 300 ग्रामों में प्रचार-प्रसार रथ भ्रमण कर रहा है। वहीं पंचायत की नल-जल योजना का संचालन एवं संधारण करवाया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.