पुलिस ने गुजरात से किया बरामद:65 लाख के एल्यूमीनियम से भरे ट्रक को हैल्पर के भरोसे छोड़ा, चुराकर ले भागा आरोपी गिरफ्तार
By Betul Varta
पुलिस ने गुजरात से किया बरामद:65 लाख के एल्यूमीनियम से भरे ट्रक को हैल्पर के भरोसे छोड़ा, चुराकर ले भागा आरोपी गिरफ्तार
बैतूल।।
बैतूल से चोरी हुआ एल्यूमीनियम भरा ट्रक बैतूल पुलिस ने खोज लिया है। पुलिस ने ट्रक को गुजरात के बाड़मेर से बरामद कर किया है। पुलिस ने ट्रक गायब करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है। इस ट्रक में 65 लाख रुपए की कीमत का एल्यूमीनियम से भरा हुआ था।
पिछले 18 अगस्त को रायपुर से उज्जैन के नागदा के लिए निकला ट्रक 19 अगस्त को बैतूल से गायब हो गया था। रायपुर के व्यवसायी रणवीर सिंह के मुताबिक ट्रक में 65 लाख रुपए कीमत का 25 टन एल्यूमीनियम भरा हुआ था, जिसे रायपुर से नागदा के लिए रवाना किया गया था। ट्रक मालिक और ड्राइवर बैतूल का होने की वजह से ड्राइवर 19 तारीख को ट्रक शहर के भग्गू ढाना इलाके में खड़ा कर घर चला गया था। इस समय ट्रक की देखरेख का जिम्मा हैल्पर शिवा वाड़ीवा को दिया गया था। दूसरे दिन 20 तारीख को ड्राइवर ने मौके पर आकर देखा तो ट्रक गायब था।
बैतूल गंज पुलिस के टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि एफआईआर 20 तारीख को की गई थी। तभी से ट्रक को पता करने के प्रयास किए जा रहे थे। 30 अगस्त को ट्रक गुजरात के बाड़मेर में मिला, जिसमें रखे 65 लाख रुपए के एल्यूमीनियम को आरोपी बेचने की फिराक में थे। उसके पहले वे पकड़ लिए गए। इस मामले में ट्रक का हैल्पर शिवा, उसका साथी शिवप्रसाद पकड़ा गया है, जबकि लल्ला नाम का आरोपी अभी भी फरार है।