Madhya Pradesh Latest News

*मध्यप्रदेश N.S.U.I द्वारा गठित कार्यकारणी में बैतूल जिले से हर्ष भुसारी को बनाया गया जिला समन्वयक ।*

By बैतूल वार्ता

*मध्यप्रदेश N.S.U.I द्वारा गठित कार्यकारणी में बैतूल जिले से हर्ष भुसारी को बनाया गया जिला समन्वयक ।*

बैतूल। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकलने वाली ” भारत जोड़ो यात्रा ” 7 सितंबर से शुरू हो रही है।
पदयात्रा के लिए मप्र के प्रत्येक जिले में यात्रा को जन जन तक पहुंचाने के लिए एन.एस.यू.आई द्वारा जिला समन्वयको की नियुक्ति की गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी नितिश गौड़ की सहमति से एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के लिए बैतूल जिले से हर्ष भुसारी को समन्वयक नियुक्त किया है। हर्ष भुसारी के जिला समन्वयक बनते ही शहर में हर्षोल्लास का माहौल है। श्री भुसारी की नियुक्ति पर बैतूल जिले के सभी कांग्रेसियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.